ETV Bharat / state

बदनामी का बदला लेने के लिए 13 वर्षीय उवेश की हुई थी हत्या, पुलिस ने किशोर को हिरासत में लिया - UVESH MURDER CASE

उवेश हत्याकांड मामले में हत्यारोपी एक किशोर हिरासत में, गौकशी का राज और बदनामी का बदला लेने के लिए हुई थी हत्या

UVESH MURDER CASE
उवेश हत्याकांड का हुआ खुलासा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2024, 7:26 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय उवेश हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपी एक किशोर को हिरासत में लिया है. करीब एक सप्ताह पहले गन्ने के खेत से उवेश का शव बरमद हुआ था. बताया जा रहा है कि उवेश की हत्या गौकशी का राज और बदनामी का बदला लेने के लिए की गई थी.

गन्ने के खेत से बरामद हुआ था 13 वर्षीय बेटे का शव: बता दें कि 25 अक्टूबर को पिरान कलियर निवासी आस मोहम्मद ने कलियर थाना में अपने 13 वर्षीय बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया था. 26 अक्टूबर को लापता उवेश का शव थाना क्षेत्र से ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. वहीं प्रथम दृष्ट्या उवेश की गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था.

बदनामी का बदला लेने के लिए 13 वर्षीय उवेश की हुई थी हत्या (video-ETV Bharat)

घटना से ग्रामीणों में रोष: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे. नाबालिग की हत्या से परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में रोष था. सभी अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

आरोपी को सड़क पर मिला था उवेश: पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह खेत से पत्ती (चारा) काटकर बाहर चक रोड पर आया, तभी उसे उवेश (मृतक) मिला. आरोपी ने उवेश को बताया कि अंदर किसी चरवाहे की बकरी है, अगर कोई चरवाह ढूंढते हुए आया, तो बकरी उसे दे देंगे, वरना अपने घर ले जाएंगे. आरोपी की बातों में आकर उवेश (मृतक) उसके साथ खेत की ओर चला गया.

आरोपी ने ईंट से उवेश का कुचला था मुंह: दोनों होटल व्यू कैनाल वाली कच्ची सड़क से अंदर गए, तभी गन्ने के खेत में आरोपी ने खाली जगह देखकर अपने पायजामे के नाड़े (डोरी) से उवेश का गला घोंट दिया. फिर पास के ट्यूबवेल से लाई गई ईंट से वार कर उवेश का चेहरा कुचल दिया. इसके बाद आरोपी ने उवेश के शव को घसीटकर गन्ने के खेत में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया.

ये थी हत्या की वजह: दरअसल हत्यारोपी एक व्यक्ति (वांछित अभियुक्त) के साथ गौकशी में हाथ बंटाता था और प्रतिबंधित मांस इधर-उधर करने में मदद करता था, जिसकी एवज में उसे नकद रुपए मिलते थे. उस दिन उवेश ने आरोपी को यह काम करते हुए देख लिया और इस बारे में अपने घर और आसपास के लोगों को बता दिया. जिससे बदनामी से नाराज हत्यारोपी ने उवेश को जान से मार दिया. घटना की तस्वीर साफ होने पर कलियर थाना पुलिस ने घटनास्थल का क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया और गन्ने के खेत से ईंट बरामद की . बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी किशोर को विधिक कार्रवाई के बाद न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय उवेश हत्याकांड में पुलिस ने हत्यारोपी एक किशोर को हिरासत में लिया है. करीब एक सप्ताह पहले गन्ने के खेत से उवेश का शव बरमद हुआ था. बताया जा रहा है कि उवेश की हत्या गौकशी का राज और बदनामी का बदला लेने के लिए की गई थी.

गन्ने के खेत से बरामद हुआ था 13 वर्षीय बेटे का शव: बता दें कि 25 अक्टूबर को पिरान कलियर निवासी आस मोहम्मद ने कलियर थाना में अपने 13 वर्षीय बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया था. 26 अक्टूबर को लापता उवेश का शव थाना क्षेत्र से ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. वहीं प्रथम दृष्ट्या उवेश की गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था.

बदनामी का बदला लेने के लिए 13 वर्षीय उवेश की हुई थी हत्या (video-ETV Bharat)

घटना से ग्रामीणों में रोष: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे. नाबालिग की हत्या से परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों में रोष था. सभी अपराधी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

आरोपी को सड़क पर मिला था उवेश: पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह खेत से पत्ती (चारा) काटकर बाहर चक रोड पर आया, तभी उसे उवेश (मृतक) मिला. आरोपी ने उवेश को बताया कि अंदर किसी चरवाहे की बकरी है, अगर कोई चरवाह ढूंढते हुए आया, तो बकरी उसे दे देंगे, वरना अपने घर ले जाएंगे. आरोपी की बातों में आकर उवेश (मृतक) उसके साथ खेत की ओर चला गया.

आरोपी ने ईंट से उवेश का कुचला था मुंह: दोनों होटल व्यू कैनाल वाली कच्ची सड़क से अंदर गए, तभी गन्ने के खेत में आरोपी ने खाली जगह देखकर अपने पायजामे के नाड़े (डोरी) से उवेश का गला घोंट दिया. फिर पास के ट्यूबवेल से लाई गई ईंट से वार कर उवेश का चेहरा कुचल दिया. इसके बाद आरोपी ने उवेश के शव को घसीटकर गन्ने के खेत में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया.

ये थी हत्या की वजह: दरअसल हत्यारोपी एक व्यक्ति (वांछित अभियुक्त) के साथ गौकशी में हाथ बंटाता था और प्रतिबंधित मांस इधर-उधर करने में मदद करता था, जिसकी एवज में उसे नकद रुपए मिलते थे. उस दिन उवेश ने आरोपी को यह काम करते हुए देख लिया और इस बारे में अपने घर और आसपास के लोगों को बता दिया. जिससे बदनामी से नाराज हत्यारोपी ने उवेश को जान से मार दिया. घटना की तस्वीर साफ होने पर कलियर थाना पुलिस ने घटनास्थल का क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया और गन्ने के खेत से ईंट बरामद की . बहरहाल पुलिस ने हत्यारोपी किशोर को विधिक कार्रवाई के बाद न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.