बहराइच : जिले की पिंक रिक्शा चालक आरती को लंदन में यूके रॉयल अवार्ड से नवाजा गया है. 2 अक्टूबर 2023 को डीएम मोनिका रानी ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंकों से ऋण दिलाकर जिले की पांच महिलाओं को पिंक रिक्शा उपलब्ध कराया था. इसमें चयनित निराश्रित 05 महिलाओं में आरती भी शामिल थीं. लंदन में आरती ने किंग चार्ल्स से भी मुलाकात की.
![आरती ने बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात की.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-05-2024/pinkrickshawdriveraartiwashonouredwithukroyalawardinlondon_24052024190720_2405f_1716557840_400.jpg)
जिलाधिकारी ने योजना के तहत आरती के अलावा बिट्टा, सायरा, मेघा व शिव कुमारी का चयन किया था. इसके बाद शहर की सड़कों पर इन महिलाओं को पिंक ऑटो चालक के रूप में दिखने लगीं. रिसिया ब्लॉक की रहने वालीं आरती को 22 मई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट द्वारा यूके रॉयल अवार्ड से नवाजा गया. इस सम्मान के बाद आगा ख़ान फाउण्डेशन से जुड़ी आरती महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई हैं. यूके रॉयल अवार्ड के लिए सम्पूर्ण विश्व से नामांकन मांगा गया था. ई-रिक्शा चालक आरती का चयन ’अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण’ अवॉर्ड के लिए हुआ है.
![लंदन में यूके रॉयल अवार्ड से नवाजी गईं पिंक ऑटो चालक आरती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-05-2024/pinkrickshawdriveraartiwashonouredwithukroyalawardinlondon_24052024190720_2405f_1716557840_280.jpg)
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आरती को लंदन जाना था, इसके लिए प्रिंस ट्रस्ट ने ही सहयोग किया. वहीं आगा खान फाउण्डेशन की सीईओ टिनी साहनी और कार्यक्रम अधिकारी सीमा शुक्ला ने इस कार्यक्रम में आरती के साथ प्रतिभाग किया. कार्यक्रम के उपरान्त आरती सहित अन्य प्रतिभागियों ने बंकिघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात भी की.
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने रिक्शा चालक आरती को यूके रॉयल अवार्ड मिलने पर बधाई दी है. कहा है कि यह जनपद के लिए गौरव की बात है. डीएम ने कहा कि आरती को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने से बहराइच में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. उन्हें विश्वास है कि जिले की महिलाएं आरती से प्रेरणा लेकर अपने लिए स्वावलम्बन की राह चुन नई इबारत लिखने का संकल्प लेंगी.