पीलीभीत: जिले में श्मशान घाट के अंदर बने एक मंदिर में युवक की हत्या कर दी गई. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार करने के निशान मिले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मामला पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र के भरुआ कॉलोनी का है. यहां कॉलोनी में बने श्मशान घाट पर बने मंदिर में सपन घोष अपनी मां के साथ रहता था. वह मंदिर की देखभाल करता था. गुरुवार की रात करीब 1:00 बजे अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से वार करते हुए सपन घोष को मौत के घाट उतार दिया.
घटना की आहट सुनकर सपन की मां मौके पर पहुंची और अपने बेटे पर बाघ द्वारा हमले किए जाने की आशंका के चलते शोर मचाया. शोर सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शरीर पर धारदार हथियार के कई वार देखे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-अमेठी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दोस्तों संग जा रहा था मेला देखने, लाठी-डंडों से किया हमला
युवक के भाई पर हत्या का शक: बताया जा रहा है, कि मृतक सपन घोष का बड़ा भाई वीर घोष पहले उनके साथ ही रहता था. 10 साल पहले वह अपने परिवार के साथ यहां से चला गया था. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है, कि दोनों भाइयों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. ग्रामीणों की माने तो बीते दो दिनों से वीर घोष को ही गांव के आसपास देखा जा रहा था. आशंका जताई जा रही है, कि वीर घोष ने ही अपने भाई को मारा है. फिलहाल, परिजनों ने पुलिस को वीर घोष के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामले पर जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया, कि हत्या की वारदात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.
यह भी पढ़े-बहराइच हिंसा; राम गोपाल की हत्या के मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर, 5 गिरफ्तार, पत्नी रोली ने मांगा न्याय