ETV Bharat / state

मछली लदी पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर, 6 बच्चे समेत 11 घायल, मेला घूमने जा रहे थे सभी - Road Accident In Purnea

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए. घायलों में 6 बच्चे भी शामिल है. बताया जा रहा कि मछली लदी पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. ऑटो में कुल 14 लोग सवार थे. घटना के बाद पिकअप ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया.

Road Accident In Purnea
मछली लदी पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 2:08 PM IST

पूर्णिया: बिहार में सड़क हादसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दिखने लगी है. ताजा मामला पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र से सामने आ रहा. जहां बेलगाछी के समीप मछली लदी पिकअप और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा कि ऑटो पर 14 लोग सवार थे. जिसमें से हादसे में 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसमें 6 बच्चे भी शामिल थे. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

विपरीत दिशा से आ रही थी पिकअप: घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला सिमली देवी ने बताया कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर डगरूआ थाना क्षेत्र के चतरा रामपुर गांव से मेला देखने के लिए बेलगाछी जा रहे थे. इस बीच ऑटो जैसे ही बेलगाछी चौक के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप ने ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया. उन्होंने बताया कि ऑटो पर 14 लोग सवार थे, जिसमें 6 बच्चे शामिल थे. हादसे में तीन लोग को हल्का-फुल्का चोट लगा है. वहीं, 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में चल रहा है.

"शायद पिकअप का ब्रेक फेल हो गया होगा या ड्राइवर ने तेज रफ्तार की वजह से संतुलन खो दिया होगा. जिससे यह बड़ा हादसा सामने आया. वहीं, घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हम सभी घायल एक ही परिवार के है." - सिमली देवी, घायल महिला

नालंदा में युवक की हादसे में मौत: बता दें कि इधर नालंदा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दोस्त के साथ पटना से बाइक पर घर लौट रहे युवक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के डाला में असंतुलित होकर टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार हसनपुर निवासी धर्मेद्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ मुटुर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जो इलाजरत है और घायल युवक की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़े- नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में छात्र सहित तीन लोगों की मौत - Three Died In Road Accident

पूर्णिया: बिहार में सड़क हादसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दिखने लगी है. ताजा मामला पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र से सामने आ रहा. जहां बेलगाछी के समीप मछली लदी पिकअप और ऑटो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा कि ऑटो पर 14 लोग सवार थे. जिसमें से हादसे में 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसमें 6 बच्चे भी शामिल थे. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

विपरीत दिशा से आ रही थी पिकअप: घटना की जानकारी देते हुए घायल महिला सिमली देवी ने बताया कि सभी लोग ऑटो पर सवार होकर डगरूआ थाना क्षेत्र के चतरा रामपुर गांव से मेला देखने के लिए बेलगाछी जा रहे थे. इस बीच ऑटो जैसे ही बेलगाछी चौक के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मछली लदी पिकअप ने ऑटो में ठोकर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया. उन्होंने बताया कि ऑटो पर 14 लोग सवार थे, जिसमें 6 बच्चे शामिल थे. हादसे में तीन लोग को हल्का-फुल्का चोट लगा है. वहीं, 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में चल रहा है.

"शायद पिकअप का ब्रेक फेल हो गया होगा या ड्राइवर ने तेज रफ्तार की वजह से संतुलन खो दिया होगा. जिससे यह बड़ा हादसा सामने आया. वहीं, घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हम सभी घायल एक ही परिवार के है." - सिमली देवी, घायल महिला

नालंदा में युवक की हादसे में मौत: बता दें कि इधर नालंदा में भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दोस्त के साथ पटना से बाइक पर घर लौट रहे युवक ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर के डाला में असंतुलित होकर टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार हसनपुर निवासी धर्मेद्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ मुटुर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जो इलाजरत है और घायल युवक की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.

इसे भी पढ़े- नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में छात्र सहित तीन लोगों की मौत - Three Died In Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.