धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11 बी स्थित रिलायंस पंप के समीप शुक्रवार रात को तेज रफ्तार पिकअप ने केलादेवी पैदल दर्शन करने जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी. इस दौरान मां और बेटी गंभीर घायल हो गई. हादसे की सूचना राहगीरों ने बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर महिला को मृत घोषित करते हुए उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
बाड़ी सदर थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक कुसुम पति राजेंद्र निवासी बजरिया अपनी बेटी हिना के साथ पैदल कैलादेवी दर्शन करने जा रही थी. इसी दौरान सरमथुरा की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में कुसुम की मौत हो गई. वहीं उसकी बेटी हिना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार को मृतक के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें: कैलादेवी दर्शन के लिए जा रही बच्ची को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत - Road Accidents
रात के अंधेरे में हुआ हादसा: परिजनों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कुसुम पुत्री हिना के साथ कैलादेवी दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुई थी. घर से धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद मां-बेटी को दर्शन करने के लिए रवाना किया था. करीब 40 किलोमीटर का सफर मां-बेटी ने पैदल तय कर लिया था. रात्रि को तेज रफ्तार में आ रही पिकअप गाड़ी ने मां-बेटी को चपेट में ले लिया. जिसमें कुसुम की दर्दनाक मौत हो गई. बेटी हिना का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है.