कुचामनसिटी. जिले के परबतसर मेगा हाईवे पर देर रात्रि पिकअप और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद गाड़ियों में आग गई, जिससे पिकअप सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई.
हेडकांस्टेबल फारूक खान ने बताया कि पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है. ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसके तलाश की जा रही है. दरअसल, अजमेर की तरफ आ रही पिकअप की गांगवा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इसके बाद हाईवे पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई. करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद जाम खुल गया. पिकअप सवार दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हुई है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर दोनों गाड़ियों की आग बुझाई. इसके बाद क्रेन की सहायता से पुलिस ने दोनों गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया. आग की चपेट में आने से पिकअप सवार दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस शिनाख्त करवाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें : कुचामनसिटी में वाहन की टक्कर से पंजाब निवासी एक होटल कर्मचारी की मौत
हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लगी है. इससे पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. शवों को परबतसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.