ETV Bharat / state

नीट यूजी 2024 परीक्षा में फिजिक्स के सवालों ने बच्चों को उलझाया, पिछले बार से आसान रहा प्रश्न - NEET UG 2024

National Testing Agency नीट यूजी की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. 720 अंकों के सवाल को बच्चों ने हल किया. दिन के 2:00 से शाम 5:20 बजे तक पटना के 68 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की. पढ़िये, कैसा रहा अभ्यर्थियों का अनुभव.

नीट यूजी 2024
नीट यूजी 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 9:48 PM IST

नीट यूजी परीक्षा. (Etv Bharat)

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए बिहार के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. पटना के जेडी विमेंस कॉलेज परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र पिछले वर्ष की तुलना में समझने में आसान था. सरल भाषा में प्रश्न पूछे गए थे.

नीट की परीक्षार्थी.
नीट की परीक्षार्थी. (Etv Bharat)

समय थोड़ा कम पड़ गयाः परीक्षार्थी सूरज ठाकुर ने बताया कि उन्हें फिजिक्स के प्रश्नों ने काफी उलझाया. बाकी केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न आसान थे. परीक्षार्थी सोनू पांडे ने कहा कि फिजिक्स में 5 से 6 प्रश्न नहीं परेशान करने वाले थे. लेकिन, उनके लिए परीक्षा में समय थोड़ा कम पड़ गया. 720 अंक के प्रश्न पत्र में 360 अंक के बायोलॉजी विषय से प्रश्न थे. 180-180 अंक के फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न थे.

नीट यूजी 2024
नीट यूजी 2024 (Etv Bharat)

पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्न आसान थाः सोनू ने बताया कि प्रश्न पढ़ने में आसानी से समझ में आ रहा था और प्रश्न को बहुत घुमावदार नहीं पूछा गया था. उनकी परीक्षा अच्छी गई है और उम्मीद है कि वह क्वालीफाई करेंगे. परीक्षार्थी निखिल राज ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्न काफी आसान लगा. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का था और पिछली बार प्रश्न पढ़ने पर आसानी से समझ में नहीं आ रहे थे, लेकिन इस बार यह दिक्कत नहीं हुई.

नीट यूजी 2024
नीट की परीक्षार्थी. (Etv Bharat)

कुछ सवालों ने परेशान कियाः सोनू ने बताया कि एक स्टैंडर्ड का प्रश्न पूछा गया था. फिजिक्स के कुछ सवालों ने थोड़ा बहुत जरूर परेशान किया है. परीक्षार्थी अनुष्का कुमारी ने बताया कि परीक्षा उनका अच्छा गया है और प्रश्न उन्हें आसान लगा. तैयारी अच्छी थी और उम्मीद है कि उन्हें अच्छा अंक हासिल होगा. सभी सवालों को उन्होंने बनाया है और परीक्षा में उनके लिए समय की भी कमी नहीं हुई.

नीट यूजी 2024
नीट यूजी 2024 (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'Sorry हमसे नीट नहीं होगा' परीक्षा देने से पहले छात्र ने छोड़ा सुसाइड नोट - NEET UG 2024

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बच्चों में नीट-यूजी को लेकर बढ़ा क्रेज, पिछले साल की तुलना में 38% अधिक आवेदन प्राप्त - NEET UG Candidate In Bihar

नीट यूजी परीक्षा. (Etv Bharat)

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए बिहार के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. पटना के जेडी विमेंस कॉलेज परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र पिछले वर्ष की तुलना में समझने में आसान था. सरल भाषा में प्रश्न पूछे गए थे.

नीट की परीक्षार्थी.
नीट की परीक्षार्थी. (Etv Bharat)

समय थोड़ा कम पड़ गयाः परीक्षार्थी सूरज ठाकुर ने बताया कि उन्हें फिजिक्स के प्रश्नों ने काफी उलझाया. बाकी केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न आसान थे. परीक्षार्थी सोनू पांडे ने कहा कि फिजिक्स में 5 से 6 प्रश्न नहीं परेशान करने वाले थे. लेकिन, उनके लिए परीक्षा में समय थोड़ा कम पड़ गया. 720 अंक के प्रश्न पत्र में 360 अंक के बायोलॉजी विषय से प्रश्न थे. 180-180 अंक के फिजिक्स और केमिस्ट्री से प्रश्न थे.

नीट यूजी 2024
नीट यूजी 2024 (Etv Bharat)

पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्न आसान थाः सोनू ने बताया कि प्रश्न पढ़ने में आसानी से समझ में आ रहा था और प्रश्न को बहुत घुमावदार नहीं पूछा गया था. उनकी परीक्षा अच्छी गई है और उम्मीद है कि वह क्वालीफाई करेंगे. परीक्षार्थी निखिल राज ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्न काफी आसान लगा. प्रश्न पत्र मॉडरेट लेवल का था और पिछली बार प्रश्न पढ़ने पर आसानी से समझ में नहीं आ रहे थे, लेकिन इस बार यह दिक्कत नहीं हुई.

नीट यूजी 2024
नीट की परीक्षार्थी. (Etv Bharat)

कुछ सवालों ने परेशान कियाः सोनू ने बताया कि एक स्टैंडर्ड का प्रश्न पूछा गया था. फिजिक्स के कुछ सवालों ने थोड़ा बहुत जरूर परेशान किया है. परीक्षार्थी अनुष्का कुमारी ने बताया कि परीक्षा उनका अच्छा गया है और प्रश्न उन्हें आसान लगा. तैयारी अच्छी थी और उम्मीद है कि उन्हें अच्छा अंक हासिल होगा. सभी सवालों को उन्होंने बनाया है और परीक्षा में उनके लिए समय की भी कमी नहीं हुई.

नीट यूजी 2024
नीट यूजी 2024 (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'Sorry हमसे नीट नहीं होगा' परीक्षा देने से पहले छात्र ने छोड़ा सुसाइड नोट - NEET UG 2024

इसे भी पढ़ेंः बिहार के बच्चों में नीट-यूजी को लेकर बढ़ा क्रेज, पिछले साल की तुलना में 38% अधिक आवेदन प्राप्त - NEET UG Candidate In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.