नागौर. प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी आज नागौर के दौरे पर रहे. चौधरी ने जायल, नागौर व खींवसर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली. नागौर लोकसभा के चुनाव में प्रबंधन किस तरीके से किया जाए, इसे लेकर विधानसभा वार बैठक ली गई. चौधरी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछला चुनाव नागौर में सही नहीं रहा, इस बार भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को जीताकर भेजना है.
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि अबकी बार 400 पार सीट का लक्ष्य मोदी सरकार ने रखा है और इसके लिए ही लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर बैठकर ली जा रही है. आज जायल, नागौर व खींवसर विधानसभा की बैठक रखी गई है. जिसमें पदाधिकारियों को चुनाव प्रबंधन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं और उनके साथ चर्चा की जा रही है.
टिकट फाइनल करने के बाद अब चुनावी रणनीति: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट पर ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने टिकट फाइनल करने के बाद अब लोकसभा चुनाव प्रचार की तैयारी को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. चुनाव प्रबंधन किस तरीके से हो, इसे लेकर अब रणनीति बनाने के साथ ही जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. नागौर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें से तीन विधानसभा सीटों के भाजपा पदाधिकारी के साथ आज चुनाव प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई है.
पिछला चुनाव नागौर में सही नहीं रहा: मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह कहा कि पिछले चुनाव में नागौर से हमारा परिणाम सही नहीं रहा. इसलिए इस बार के चुनाव में नागौर से हमारे प्रत्याशी ज्योति मिर्धा उन्हें अधिक मतों से विजय बना कर लोकसभा में भेजना है. इसी को लेकर चुनाव प्रबंधन किया जा रहा है. अलग-अलग जगहों हम पदाधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं.