ETV Bharat / state

देश में सबसे गर्म रहा फलौदी, तापमान पहुंचा 49 डिग्री सेल्सियस, अगले 5 दिनों में 'अर्धशतक' लगाने का पूर्वानुमान - Highest temperature in Rajasthan - HIGHEST TEMPERATURE IN RAJASTHAN

राजस्थान में चल रही हीट वेव में शुक्रवार को फलौदी का तापमान अधिकतम 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह अगले 5 दिनों में 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Phalodi records highest temperature in Rajasthan
प्रदेश में सबसे गर्म रहा फलौदी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 8:09 PM IST

Updated : May 24, 2024, 11:10 PM IST

चिकित्सक ने बताई हीट वेव से बचने के उपाय (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सभी जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देश में सर्वाधिक तापमान फलौदी में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फलौदी में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 49 पहुंचा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में फलौदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार हो सकता है.

वहीं जोधपुर में शुक्रवार को 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यहां भी पूरे दिन गर्म हवाओं ने लोगों को हलकान कर रखा है. शुक्रवार को बाड़मेर के तापमान में हल्की में गिरावट के साथ 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जोधपुर संभाग में इन सभी जगहों पर अगले पांच दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी.

पढ़ें: राजस्थान में प्रचंड गर्मी, पारा पहुंचा 49 के पास, कई लोगों की मौत, अभी और बढ़ेगी तपिश - Extreme Heat In Rajasthan

सरकारी तंत्र भी हुआ सक्रिय: भीषण गर्मी के मध्येनजर सरकारी तंत्र भी सक्रिय है. हालांकि बिजली की कटौती से छोटे कस्बे और गांवों में लोग परेशान हैं. कमोबेश यही हालात पानी के हैं. जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं. आज भोपालगढ़ में उन्होंने बिजली और पानी से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए. इसके अलावा स्थानीय निकास विभाग ने सफाईकर्मियों को एक पारी में सुबह 5 से 10 बजे तक काम करने के आदेश जारी किए हैं. इसी तरह से नरेगाकर्मियों का समय बदला गया है.

पढ़ें: अजमेर में पारा 45 डिग्री पार, आज मिली कुछ राहत, गर्मी और लू से बचने के लिए करें ये उपाय - Heat Wave In Ajmer

अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाए: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड चालू कर दिए गए हैं. गर्मी से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए यहां सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं. एमडीएम अस्पताल में 30 बेड का वार्ड बनाया गया है. वरिष्ठ आचार्य डॉ नवीन किशोरिया ने बताया कि इस मौसम में पर्याप्त पानी पीने की आवश्यकता है. जहां तक हो सके तो गर्मी में बाहर जाने से बचें. अगले 15-20 दिन तक गर्मी की स्थिति यही रहेगी. शुक्रवार से रेलवे अस्पताल में भी 15 बेड इसके लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

चिकित्सक ने बताई हीट वेव से बचने के उपाय (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सभी जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को देश में सर्वाधिक तापमान फलौदी में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फलौदी में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 49 पहुंचा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में फलौदी का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार हो सकता है.

वहीं जोधपुर में शुक्रवार को 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यहां भी पूरे दिन गर्म हवाओं ने लोगों को हलकान कर रखा है. शुक्रवार को बाड़मेर के तापमान में हल्की में गिरावट के साथ 48.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जोधपुर संभाग में इन सभी जगहों पर अगले पांच दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ेगी.

पढ़ें: राजस्थान में प्रचंड गर्मी, पारा पहुंचा 49 के पास, कई लोगों की मौत, अभी और बढ़ेगी तपिश - Extreme Heat In Rajasthan

सरकारी तंत्र भी हुआ सक्रिय: भीषण गर्मी के मध्येनजर सरकारी तंत्र भी सक्रिय है. हालांकि बिजली की कटौती से छोटे कस्बे और गांवों में लोग परेशान हैं. कमोबेश यही हालात पानी के हैं. जोधपुर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं. आज भोपालगढ़ में उन्होंने बिजली और पानी से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें उचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए. इसके अलावा स्थानीय निकास विभाग ने सफाईकर्मियों को एक पारी में सुबह 5 से 10 बजे तक काम करने के आदेश जारी किए हैं. इसी तरह से नरेगाकर्मियों का समय बदला गया है.

पढ़ें: अजमेर में पारा 45 डिग्री पार, आज मिली कुछ राहत, गर्मी और लू से बचने के लिए करें ये उपाय - Heat Wave In Ajmer

अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाए: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड चालू कर दिए गए हैं. गर्मी से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए यहां सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं. एमडीएम अस्पताल में 30 बेड का वार्ड बनाया गया है. वरिष्ठ आचार्य डॉ नवीन किशोरिया ने बताया कि इस मौसम में पर्याप्त पानी पीने की आवश्यकता है. जहां तक हो सके तो गर्मी में बाहर जाने से बचें. अगले 15-20 दिन तक गर्मी की स्थिति यही रहेगी. शुक्रवार से रेलवे अस्पताल में भी 15 बेड इसके लिए आरक्षित कर दिए गए हैं. डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर रेल कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : May 24, 2024, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.