ETV Bharat / state

पड़ोसी ने पारिवारिक विवाद में बेजुबान को मारी गोली, जंगल में घूमने गया था कुत्ता - Pet dog Shot in mandi - PET DOG SHOT IN MANDI

Pet dog Shot by neighbour: पारिवारिक विवाद के चलते पड़ोसी ने गोली मारकर बेजुबान कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है. फिलहाल आरोपी अभी फरार है. डिटेल में पढ़ें खबर...

मंडी में पालतू कुत्ते को मारी गोली
मंडी में पालतू कुत्ते को मारी गोली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:16 PM IST

पालतू कुत्ते को गोली मारने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

मंडी: सदर पुलिस थाना के अंतर्गत पारिवारिक विवाद के चलते पड़ोसी ने गोली मारकर बेजुबान पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मंडी जिला के कोटमोर्स गांव से सामने आई है.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. यह घटना बीते दिन रविवार की है. पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसी के खिलाफ सदन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस को दी शिकायत में परिवार की सदस्य अंजू देवी ने कहा " हमारे कुत्ते का नाम विशु था जो पांच साल का था. हमारा कुत्ता जंगल की ओर गया था. जंगल में हमारे कुत्ते को गोली मारी गई. गांव के करतार सिंह नाम के शख्स ने कुत्ते को गोली मारी है."

वहीं, परिवार के अन्य सदस्य चमन लाल ने बताया "करतार सिंह ने मेरे साथ भी पहले मारपीट की थी. हमें भी जान का खतरा है. आरोपी हमारे परिवार के ऊपर भी हमला कर सकता है. ऐसे में आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए"

कुत्ते का हो रहा पोस्टमार्टम

सोमवार को मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए जोनल वेटनरी अस्पताल मंडी लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम जारी है. जंगल में गोली की आवाज सुनाई देने के बाद परिवार के सदस्य जब जंगल में पहुंचे तो उन्हें कुत्ता मृत पड़ा हुआ मिला था.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया "मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 325 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है."

ये भी पढ़ें: इंसान बना 'जानवर', बेजुबान को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पालतू कुत्ते को गोली मारने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (ETV Bharat)

मंडी: सदर पुलिस थाना के अंतर्गत पारिवारिक विवाद के चलते पड़ोसी ने गोली मारकर बेजुबान पालतू कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया. यह घटना मंडी जिला के कोटमोर्स गांव से सामने आई है.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. यह घटना बीते दिन रविवार की है. पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोसी के खिलाफ सदन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस को दी शिकायत में परिवार की सदस्य अंजू देवी ने कहा " हमारे कुत्ते का नाम विशु था जो पांच साल का था. हमारा कुत्ता जंगल की ओर गया था. जंगल में हमारे कुत्ते को गोली मारी गई. गांव के करतार सिंह नाम के शख्स ने कुत्ते को गोली मारी है."

वहीं, परिवार के अन्य सदस्य चमन लाल ने बताया "करतार सिंह ने मेरे साथ भी पहले मारपीट की थी. हमें भी जान का खतरा है. आरोपी हमारे परिवार के ऊपर भी हमला कर सकता है. ऐसे में आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए"

कुत्ते का हो रहा पोस्टमार्टम

सोमवार को मृत कुत्ते को पोस्टमार्टम के लिए जोनल वेटनरी अस्पताल मंडी लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम जारी है. जंगल में गोली की आवाज सुनाई देने के बाद परिवार के सदस्य जब जंगल में पहुंचे तो उन्हें कुत्ता मृत पड़ा हुआ मिला था.

एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया "मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ धारा 325 व शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है."

ये भी पढ़ें: इंसान बना 'जानवर', बेजुबान को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Last Updated : Sep 2, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.