ETV Bharat / state

बोकारो में पत्थर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder in Bokaro - MURDER IN BOKARO

Murder in Bokaro. बोकारो में पत्थर से कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है.

Murder in Bokaro
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 8:58 AM IST

बोकारो: जिले में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2ए की है.

थाना प्रभारी का बयान (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने बोकारो इस्पात विद्यालय(बीआईवी) के पीछे एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पास ही पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बड़ा पत्थर भी जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.

बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने की बात कही है. पुलिस का मानना ​​है कि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे लगता है कि किसी बात को लेकर अचानक हत्या कर दी गई होगी, क्योंकि आसपास से किसी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: खूटी में मिले दो शव, अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या, बीरबांकी जंगल में मिली लड़की की लाश

यह भी पढ़ें: लातेहार के जंगल में अज्ञात शख्स की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - unknown body found in latehar

यह भी पढ़ें: पलामू में कुएं से मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो: जिले में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है. घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2ए की है.

थाना प्रभारी का बयान (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने बोकारो इस्पात विद्यालय(बीआईवी) के पीछे एक शव पड़ा देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पास ही पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बड़ा पत्थर भी जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है.

बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है. उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने की बात कही है. पुलिस का मानना ​​है कि जिस तरह से हत्या की गई है, उससे लगता है कि किसी बात को लेकर अचानक हत्या कर दी गई होगी, क्योंकि आसपास से किसी तरह का कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: खूटी में मिले दो शव, अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या, बीरबांकी जंगल में मिली लड़की की लाश

यह भी पढ़ें: लातेहार के जंगल में अज्ञात शख्स की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस - unknown body found in latehar

यह भी पढ़ें: पलामू में कुएं से मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.