धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बारामुड़ी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट मोती यादव और शिबू गोप पक्ष के लोगों के बीच हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने मोती यादव के सिर पर रॉड से हमला कर दिया. मोती यादव के बेटे को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र दोनों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां रविवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग मोती यादव की मौत हो गई.
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर 8 लेन सड़क पर पहुंच गए. दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर उन्होंने सड़क जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक 8 लेन सड़क जाम रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों से बात की.
परिजनों को आश्वासन दिया गया कि 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. साथ ही मुआवजा देने पर भी सहमति बनी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि 48 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्पीडी ट्रायल के जरिए आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ सभी सरकारी लाभ दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, परिजनों ने बताया जमीन विवाद में की गई हत्या - Dead body found
बोकारो में खूनी संघर्षः दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, कई लोग घायल - Clash over land dispute