पौड़ी: जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में तहसील परिसर में तहसील दिवस का आयोजन हुआ. जहां रौतेला गांव के रहने वाला लालटेन मैन भी पहुंचा. जिन्होंने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया.
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में सड़क पेयजल मुख्य मुद्दे छाए रहे. वहीं रौतेला गांव के ग्रामीण ने भूमि कब्जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई. रौतेला गांव के रहने वाले लालटेन मैन महिपाल सिंह का कहना है कि सोलर प्लांट लगाने के नाम पर बाहरी लोगों द्वारा लगातार स्थानीय ग्रामीणों की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. कहा आज वह लालटेन लेकर बुआखाल से पैदल जिलाधिकारी कार्यालय और फिर तहसील पौड़ी पहुंचे हैं, जहां उन्होंने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पौड़ी को इस विषय पर अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकला है. जिसके चलते वो लालटेन लेकर तहसील पहुंचे. बताया कि बाहर से आए लोग उनके गांव में सोलर प्लांट का कार्य कर रहे हैं और धीमे-धीमे अब उनकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसका वो विरोध कर रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है. महिपाल सिंह बताते है कि वो सड़क पुल, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, बीपीएल कार्ड जांच की मांग को लेकर पौड़ी से देहरादून और दिल्ली तक पैदल लालटेन लेकर गए हैं, जिसके बाद उनकी मांगों पर सुनवाई हुई. कहा कि इस बार उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो वह एक बार फिर पौड़ी से लालटेन लेकर पैदल देहरादून तक जाएंगे.
वहीं जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि तहसील दिवस में 28 शिकायतें मिली है. सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया है. कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया. अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि सभी शिकायतों का निस्तारण कर लिया जाए.
पढ़ें-मसूरी में सड़क किनारे से डंप वाहनों को हटाने के सख्त निर्देश, पार्किंग निर्माण को लेकर तलाशे जा रहे विकल्प