ETV Bharat / state

ज्यादा ब्याज के लालच ने बना दिया 'कंगाल', ठगी का शिकार लोग पहुंचे पुलिस के पास - भाजपा नेता दीपक बाली

BJP leader Deepak Bali काशीपुर में ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में ठगे गए सैकड़ों लोगों से आज भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने मुलाकात की और उनके दर्द को सुना. इसी बीच उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से केस दर्ज कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2024, 10:35 PM IST

काशीपुर: ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में ठगे गए सैकड़ों लोगों के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने पीड़ितों का दर्द सुना और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय देने की बात कही. जिस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ज्यादा ब्याज का लालच देकर सैंकड़ों लोगों से ठगी: बता दें कि जनपद मुरादाबाद के गांव देवीपुरा का विक्की कुमार प्रजापति (आरोपी) पिछले काफी समय से नगर में रह रहा था और लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपए बटोर रहा था. शुरू में लोगों को ज्यादा ब्याज मिला. जिससे लोगों का लालच बढ़ता गया और बाद में विक्की कुमार ने उनको भरोसे में लेकर उनसे मोटी रकम बटोरी. इसके अलावा आरोपी ने अपने मकान मालिक (रिटायर्ड पुलिसकर्मी) को अपना मकान बेचने के नाम पर उससे करीब 19 लाख रुपए हड़प लिए. बाद में पता चला कि वह मकान विक्की का नहीं था.

ठगी करके आरोपी हुआ फरार: बताया जाता है कि नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपना घर और जेवर बेचकर आरोपी विक्की को पैसे दिए थे. पिछले दिनों आरोपी विक्की अचानक गायब हो गया, जिससे लोगों ने किराए के घर पर धावा बोला, तो मकान मालिक सहित सब लोगों को ठगी का अहसास हुआ. आरोपी विक्की कुमार की ससुराल काशीपुर स्थित मोहल्ला बांसफोड़ान में है. आरोपी कई लोगों से करीब 25 करोड़ रुपए की ठगी करके फरार हुआ है.

भाजपा नेता दीपक बाली ने न्याय का दिया आश्वासन: भाजपा नेता दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि वह ठगों से सावधान रहे और अपनी खून पसीने की कमाई को सोच समझकर कारोबार में लगाए. उन्होंने कहा कि जो लोग पीड़ित है, उन्हें अवश्य न्याय दिलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

काशीपुर: ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में ठगे गए सैकड़ों लोगों के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने पीड़ितों का दर्द सुना और कोतवाली पहुंचकर पुलिस से ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय देने की बात कही. जिस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ज्यादा ब्याज का लालच देकर सैंकड़ों लोगों से ठगी: बता दें कि जनपद मुरादाबाद के गांव देवीपुरा का विक्की कुमार प्रजापति (आरोपी) पिछले काफी समय से नगर में रह रहा था और लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपए बटोर रहा था. शुरू में लोगों को ज्यादा ब्याज मिला. जिससे लोगों का लालच बढ़ता गया और बाद में विक्की कुमार ने उनको भरोसे में लेकर उनसे मोटी रकम बटोरी. इसके अलावा आरोपी ने अपने मकान मालिक (रिटायर्ड पुलिसकर्मी) को अपना मकान बेचने के नाम पर उससे करीब 19 लाख रुपए हड़प लिए. बाद में पता चला कि वह मकान विक्की का नहीं था.

ठगी करके आरोपी हुआ फरार: बताया जाता है कि नगर व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपना घर और जेवर बेचकर आरोपी विक्की को पैसे दिए थे. पिछले दिनों आरोपी विक्की अचानक गायब हो गया, जिससे लोगों ने किराए के घर पर धावा बोला, तो मकान मालिक सहित सब लोगों को ठगी का अहसास हुआ. आरोपी विक्की कुमार की ससुराल काशीपुर स्थित मोहल्ला बांसफोड़ान में है. आरोपी कई लोगों से करीब 25 करोड़ रुपए की ठगी करके फरार हुआ है.

भाजपा नेता दीपक बाली ने न्याय का दिया आश्वासन: भाजपा नेता दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि वह ठगों से सावधान रहे और अपनी खून पसीने की कमाई को सोच समझकर कारोबार में लगाए. उन्होंने कहा कि जो लोग पीड़ित है, उन्हें अवश्य न्याय दिलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.