ETV Bharat / state

कोलकाता की डॉक्टर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे वसंत विहार के लोग, निकाला कैंडल मार्च - Candle March In Vasant Vihar

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 12:11 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 2:04 PM IST

Candle March In Vasant Vihar: इस मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. महिलाओं ने सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि समाज में महिला सुरक्षा कहीं भी नहीं है.

दिल्ली के वसंत विहार में निकाला गया कैंडल मार्च
दिल्ली के वसंत विहार में निकाला गया कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के वसंत विहार में गुरुवार शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और कोलकाता की बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

वसंत विहार में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

लोगों ने सी ब्लॉक से कैण्डल मार्च शुरू किया और लगभग एक किलोमीटर तक हाथों मे कैण्डल लेकर पैदल चलकर वसन्त विहार क्लब में मार्च खत्म किया. इस कैण्डल मार्च मे बड़ी संख्या मे महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे. निर्भया कांड के समय भी इन लोगों ने प्रदर्शन किया था. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की जांच अब सीबीआई कर रही है. दूसरी तरफ पूरे देश के डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे थे. सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कई निर्देश भी दिये हैं.

मार्च में शामिल महिलाओं ने बताया कि हम कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. हर बार इस तरह की हैवानियत के बाद देश में शोर शराबा होता है और फिर वही कानूनी दांव पेंच में मामला सालों लटका रहता है. जरूरत है सख्त कानून बनाने एवं उसे तत्काल जमीन पर उतारने की ताकि कोई भी अपराधी, अपराध करने के पहले हजार बार सोचे. साथ ही महिलाओं का गुस्सा महिला सांसदों को लेकर भी था. उन्होंने कहा ''पार्लियामेंट मे 33%महिला आरक्षण बिल पड़ा हुआ है. बड़ी संख्या में महिला सांसद चुनकर आई हैं लेकिन एक भी महिला सांसद ने इस मामले में आवाज नहीं उठाई''.

विकासपुरी में भी लोगों ने निकाला मार्च

विकासपुरी में लोगों ने निकाला मार्च
विकासपुरी में लोगों ने निकाला मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई रेप-मर्डर की वारदात के विरोध में विकासपुरी में भी सड़कों पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यहां करीब 50 से अधिक आरडब्ल्यूए ने एक साथ सड़क पर उतरकर विरोध मार्च निकाला. जिसमें काफी संख्या में पुरुष महिलाएं शामिल हुए. यह मार्च विकासपुरी इलाके में करीब 4 किलोमीटर की दूरी तक निकाला गया और इस मार्च में बच्चियों, महिलाओं और काफी संख्या में पुरुषों ने भी हिस्सा लिया. हाथ में बैनर पोस्टर और मशाल लेकर लोग सरकार से बेटियों की सुरक्षा की मांग करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- न्याय मिलने तक खत्म नहीं करेंगे आंदोलन

ये भी पढ़ें- 'ममता अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए राजनीति कर रही हैं', पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बोली भाजपा

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप और हत्या कांड के विरोध में दिल्ली के डॉक्टरों ने निकाला मार्च

नई दिल्ली: कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की वारदात को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के वसंत विहार में गुरुवार शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और कोलकाता की बेटी को इंसाफ दिलवाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. मार्च में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

वसंत विहार में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

लोगों ने सी ब्लॉक से कैण्डल मार्च शुरू किया और लगभग एक किलोमीटर तक हाथों मे कैण्डल लेकर पैदल चलकर वसन्त विहार क्लब में मार्च खत्म किया. इस कैण्डल मार्च मे बड़ी संख्या मे महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे. निर्भया कांड के समय भी इन लोगों ने प्रदर्शन किया था. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की जांच अब सीबीआई कर रही है. दूसरी तरफ पूरे देश के डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे थे. सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है और सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कई निर्देश भी दिये हैं.

मार्च में शामिल महिलाओं ने बताया कि हम कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. हर बार इस तरह की हैवानियत के बाद देश में शोर शराबा होता है और फिर वही कानूनी दांव पेंच में मामला सालों लटका रहता है. जरूरत है सख्त कानून बनाने एवं उसे तत्काल जमीन पर उतारने की ताकि कोई भी अपराधी, अपराध करने के पहले हजार बार सोचे. साथ ही महिलाओं का गुस्सा महिला सांसदों को लेकर भी था. उन्होंने कहा ''पार्लियामेंट मे 33%महिला आरक्षण बिल पड़ा हुआ है. बड़ी संख्या में महिला सांसद चुनकर आई हैं लेकिन एक भी महिला सांसद ने इस मामले में आवाज नहीं उठाई''.

विकासपुरी में भी लोगों ने निकाला मार्च

विकासपुरी में लोगों ने निकाला मार्च
विकासपुरी में लोगों ने निकाला मार्च (SOURCE: ETV BHARAT)

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई रेप-मर्डर की वारदात के विरोध में विकासपुरी में भी सड़कों पर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यहां करीब 50 से अधिक आरडब्ल्यूए ने एक साथ सड़क पर उतरकर विरोध मार्च निकाला. जिसमें काफी संख्या में पुरुष महिलाएं शामिल हुए. यह मार्च विकासपुरी इलाके में करीब 4 किलोमीटर की दूरी तक निकाला गया और इस मार्च में बच्चियों, महिलाओं और काफी संख्या में पुरुषों ने भी हिस्सा लिया. हाथ में बैनर पोस्टर और मशाल लेकर लोग सरकार से बेटियों की सुरक्षा की मांग करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- न्याय मिलने तक खत्म नहीं करेंगे आंदोलन

ये भी पढ़ें- 'ममता अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए राजनीति कर रही हैं', पीएम मोदी को पत्र लिखने पर बोली भाजपा

ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप और हत्या कांड के विरोध में दिल्ली के डॉक्टरों ने निकाला मार्च

Last Updated : Aug 23, 2024, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.