नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में आया नगर के मुख्य मार्ग की बदहाली से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. बाजार में टूटी फूटी सड़क पर जमे पानी से तंग आकर सड़क पर उतरे और दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि आया नगर की जो हालत है, उसे देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह देश की राजधानी का हिस्सा है. यह समस्या एक दो साल की नहीं, बल्कि करीब एक दशक पुरानी है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी चुनाव आता है, तो सभी नेता वोट के लिए उनके दरवाजे पर हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनकी सुनने वाला कोई नहीं होता. यहां पार्षद कांग्रेस, विधायक आम आदमी पार्टी और सांसद भाजपा के हैं, लेकिन किसी के द्वारा काम नहीं कराया जा रहा. उन्होंने कहा कि विधायक और निगम पार्षद में नहीं बनती, जिसके कारण सड़क का यह हाल है. जलजमाव से लोग आए दिन जूझते नजर आते हैं. खराब सड़क के चलते कई हादसे भी हो चुके हैं. यहां के सीवर और नालियों की हालत खस्ताहाल होने के कारण सारा पानी इस सड़क पर आ जाता है.
यह भी पढ़ें- मोमोज की दुकान में महिला कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने दुकान के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन
इसके अलावा यहां खरीदारी करने वाले लोगों को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. एक वक्त था, जब यहां पर खरीदारी के लिए दूर-दूर से लोग आते थे, लेकिन अब यहां दुकानदार ग्राहकों की बाट देखते हैं. उनके व्यापार को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. जनप्रतिनिधियों से जब कोई बात नहीं बनी तो लोगों ने प्रदर्शन का रास्ता चुना. लोगों ने यहां अपील की है कि स्थानीय विधायक और पार्षद ने इस क्षेत्र में विकास के लिए कोई काम नहीं किया, इसलिए एलजी उनकी गुहार सुनें और इस समस्या से निजात दिलाएं.
यह भी पढ़ें- बिजली कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन, मोबाइल कंपनियों की तर्ज पर बिजली कंपनियां चुनने के अधिकार देने की मांग