ETV Bharat / state

कोटा में दो गुटों में झगड़ा, एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात - fight between two groups

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 8:40 PM IST

कोटा में चाय की दुकान पर एक युवक के साथ हुई मारपीट और फिर बदला लेने के लिए दूसरे युवक से मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया. हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

रेलवे कॉलोनी थाना इलाके तनावपूर्ण हालात
कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके तनावपूर्ण हालात (ETV Bharat File Photo)

कोटा : शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के सोगरिया में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद आनन-फानन में शहर के पुलिस अधिकारियों को सोगरिया इलाके में तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी दिलीप सैनी का कहना है कि दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. यह दोनों गुट अलग-अलग समुदाय के हैं. ऐसे में एहतियातन कोई अशांति ना हो, इसलिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. दोनों पक्ष स्वतंत्र रूप से पुलिस को आकर इस घटना की शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने जिस तरह का अपराध किया है, उसके खिलाफ वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan : टोंक में दो समुदायों के बीच झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, 2 पुलिसकर्मी घायल

चाय की दुकान से शुरू हुआ था विवाद : शहर के पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय गंगासहाय शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी कॉलोनी में चाय की दुकान पर हुए विवाद को लेकर एक गुट के कुछ लोगों ने सुबह 10 बजे के आसपास युवक से मारपीट कर दी थी. इस घटना से युवक के साथ के लोग आक्रोशित हो गए. घटना के बाद एक युवक के सहयोगियों ने दूसरे युवक से मारपीट कर दी.

मारपीट में घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से दूसरे गुट के लोग भी आक्रोशित हो गए. ऐसे में तनावपूर्ण हालात को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. डीएसपी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का जा रही है. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अधिकांश लोग फरार है, जिन्हें तलाश किया जा रहा है. वहीं, रेलवे कॉलोनी एसएचओ राजेश पाठक ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

कोटा : शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के सोगरिया में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं. दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद आनन-फानन में शहर के पुलिस अधिकारियों को सोगरिया इलाके में तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी दिलीप सैनी का कहना है कि दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. यह दोनों गुट अलग-अलग समुदाय के हैं. ऐसे में एहतियातन कोई अशांति ना हो, इसलिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. दोनों पक्ष स्वतंत्र रूप से पुलिस को आकर इस घटना की शिकायत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने जिस तरह का अपराध किया है, उसके खिलाफ वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan : टोंक में दो समुदायों के बीच झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, 2 पुलिसकर्मी घायल

चाय की दुकान से शुरू हुआ था विवाद : शहर के पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय गंगासहाय शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी कॉलोनी में चाय की दुकान पर हुए विवाद को लेकर एक गुट के कुछ लोगों ने सुबह 10 बजे के आसपास युवक से मारपीट कर दी थी. इस घटना से युवक के साथ के लोग आक्रोशित हो गए. घटना के बाद एक युवक के सहयोगियों ने दूसरे युवक से मारपीट कर दी.

मारपीट में घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से दूसरे गुट के लोग भी आक्रोशित हो गए. ऐसे में तनावपूर्ण हालात को रोकने के लिए पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है. डीएसपी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का जा रही है. हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अधिकांश लोग फरार है, जिन्हें तलाश किया जा रहा है. वहीं, रेलवे कॉलोनी एसएचओ राजेश पाठक ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.