पलामू: बिग बॉस फेम रश्मि देसाई डांडिया नाइट के लिए पलामू पहुंची. इस दौरान उन्होंने झारखंड की खूबसूरती और खाने की जमकर तारीफ की. रश्मि देसाई पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग के द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में भाग लेने के लिए पहुंची थीं.
डांडिया नाइट में भाग लेने के दौरान रश्मि देसाई ने मीडिया के साथ बातचीत की. इस दौरान रश्मि देसाई ने कहा कि रांची से पलामू तक के सफर में हरियाली काफी खूबसूरत लग रही थी. झारखंड और पलामू आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. यहां का खाना काफी अच्छा है. रश्मि देसाई ने कहा कि हर जगह उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिला है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने उन्हें काफी प्यार और अपनापन दिया है.
लोगों से पूछा कौन सा किरदार अच्छा लगा? जवाब मिला बिग बॉस
पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला विंग के द्वारा मेदिनीनगर के गांधी मैदान दो दिवसीय डांडिया नाइट का आयोजन किया गया था. बुधवार को रश्मि देसाई के साथ डांडिया नाइट में भाग ले रहे सैकड़ों लोग लोगों जमकर झूमे. इस दौरान रश्मि देसाई ने डांडिया खेल रहे लोगों से पूछा कि उनका सबसे अच्छा किरदार कौन सा पसंद आया? भीड़ ने जवाब दिया बिग बॉस.
ये भी पढ़ें:
बॉलीवुड स्टार रिमी सेन के साथ झूम उठे पलामूवासी, जमकर खेला डांडिया
पलामू में दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का आयोजन, एक्ट्रेस रिमी सेन और रश्मि देसाई लेंगी हिस्सा