ETV Bharat / state

आज मिलेगी जयपुर की जनता को तीन प्रोजेक्ट की सौगात, मेट्रो के फेज 1 डी का भी होगा शिलान्यास - Development project inauguration

राजधानी जयपुर को आज तीन बड़े विकास प्रोजेक्ट के लोकार्पण की सौगात मिलेगी. नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड, जवाहर सर्किल के सौंदर्यकरण और B2 बायपास विकास कार्यों की पूरा होने पर जनता को सौगात देंगे. इन विकास प्रोजेक्ट्स के जरिए राजधानी की जनता को सालों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी.

सौगातों का दिन
सौगातों का दिन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 9:21 AM IST

जयपुर. शुक्रवार का दिन राजधानी जयपुर के लिए सौगातों वाला होगा. आज के दिन जहां तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा, वहीं एक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा. नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा राव शेखाजी आरओबी झोटवाड़ा का लोकार्पण करेंगे. इस पुलिया को निवारू रोड से भी जोड़ा गया है. एलिवेटेड रोड की एक लाइन सीकर रोड पर उतारा गया है, वहीं दो लाइन अंबाबाड़ी पेट्रोल पंप के पास उतरेगी.

इस पुलिया के निर्माण से फुलेरा, सांभर और कालवाड़ से जयपुर आने जाने वालों की राह आसान होगी,तो कालवाड़ रोड पर बसने वाली 2 लाख से ज्यादा की आबादी को सीधा फायदा मिलेगा. जेडीए ने पिछली भाजपा सरकार में इसका काम शुरू किया था. 167 करोड़ रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2020 में पूरा होना था. पर झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के निर्माण की राह में थे करीब 642 मकान, दुकान और अन्य निर्माण थे, जिन्हें हटाने और प्रभावितों के पुनर्वास के चलते प्रोजेक्ट में देरी हुई. आज इसका लोकार्पण किया जाएगा.

पढ़ें: सांगोद बनेगा प्रदेश का पहला पीएम सूर्य घर मॉडल टाउन, हर घर में लगेगा सोलर संयंत्र

बी टू बाईपास चौराहे पर अंडर पास होगा शुरू: नगरीय विकास मंत्री B2 बाईपास चौराहे को सिग्नल फ्री करने के पहले चरण में अंडरपास का लोकार्पण करेंगे. अंडर पास की चौड़ाई साढ़े 22 फीट है, इससे जवाहर सर्किल से मानसरोवर की आवाजाही आसान होगी. इससे जयपुर से सांगानेर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को राहत मिलेगी, अब टोंक रोड पर दो क्लोवर लीफ बनाने का काम भी जारी है. अंडरपास के शुरू होने के बाद मानसरोवर जाने वाले ईपी गार्डन के सामने से अंडरपास से दाखिल होकर मानसरोवर जा सकेंगे. वहीं, रामबाग सर्किल और दुर्गापुरा की ओर जाने वाले वाहन जवाहर सर्किल से होते हुए जेएलएन मार्ग पर आएंगे और फिर एसएल मार्ग होते हुए टोंक रोड पर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि अभी रामदास अग्रवाल मार्ग बंद है, जो करीब दो हफ्ते बाद खोल दिया जाएगा. इसके अलावा जवाहर सर्किल पर सौंदर्यकरण के कार्यों का भी उद्घाटन होगा, तो मानसरोवर के सिटी पार्क में दूसरे चरण में बनाए गए फाउंटेन स्क्वायर को भी शुरू किया जाएगा. इस फाउंटेन पर रंग बिरंगी रोशनी शहर वासियों को आकर्षित करेगी. फाउंटेन पर वाटर स्क्रीन बनाई गई है, जिस पर राजस्थान की वीर गाथाओं को चलाया जाएगा.

मेट्रो के फेज वन डी की होगी शुरुआत : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा RIC में जयपुर मेट्रो की फेज 1 डी का शिलान्यास करेंगे. करीब 204.81 करोड़ लागत से मेट्रो के पैकेज वन डी का निर्माण किया जाना है. मानसरोवर से अजमेर बाईपास तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा. करीब 1.35 किलोमीटर का यह ट्रैक एलिवेटेड होगा. जिसमें मानसरोवर से 200 फीट चौराहे तक मेट्रो का विस्तार होगा.

पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने किया लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास

3 हजार परिवारों के घर का सपना होगा पूरा: हाउसिंग बोर्ड की कई योजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण आज किया जाना है. इसमें करीब 3 हजार परिवारों का अपनी छत का सपना साकार होगा. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा जयपुर के सिटी पार्क में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है. इनमें 5 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सहित विभिन्न शहरों में ये प्रोजेक्ट हैं.

जयपुर. शुक्रवार का दिन राजधानी जयपुर के लिए सौगातों वाला होगा. आज के दिन जहां तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण होगा, वहीं एक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया जाएगा. नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा राव शेखाजी आरओबी झोटवाड़ा का लोकार्पण करेंगे. इस पुलिया को निवारू रोड से भी जोड़ा गया है. एलिवेटेड रोड की एक लाइन सीकर रोड पर उतारा गया है, वहीं दो लाइन अंबाबाड़ी पेट्रोल पंप के पास उतरेगी.

इस पुलिया के निर्माण से फुलेरा, सांभर और कालवाड़ से जयपुर आने जाने वालों की राह आसान होगी,तो कालवाड़ रोड पर बसने वाली 2 लाख से ज्यादा की आबादी को सीधा फायदा मिलेगा. जेडीए ने पिछली भाजपा सरकार में इसका काम शुरू किया था. 167 करोड़ रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट का काम दिसंबर 2020 में पूरा होना था. पर झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड के निर्माण की राह में थे करीब 642 मकान, दुकान और अन्य निर्माण थे, जिन्हें हटाने और प्रभावितों के पुनर्वास के चलते प्रोजेक्ट में देरी हुई. आज इसका लोकार्पण किया जाएगा.

पढ़ें: सांगोद बनेगा प्रदेश का पहला पीएम सूर्य घर मॉडल टाउन, हर घर में लगेगा सोलर संयंत्र

बी टू बाईपास चौराहे पर अंडर पास होगा शुरू: नगरीय विकास मंत्री B2 बाईपास चौराहे को सिग्नल फ्री करने के पहले चरण में अंडरपास का लोकार्पण करेंगे. अंडर पास की चौड़ाई साढ़े 22 फीट है, इससे जवाहर सर्किल से मानसरोवर की आवाजाही आसान होगी. इससे जयपुर से सांगानेर की ओर जाने वाले ट्रैफिक को राहत मिलेगी, अब टोंक रोड पर दो क्लोवर लीफ बनाने का काम भी जारी है. अंडरपास के शुरू होने के बाद मानसरोवर जाने वाले ईपी गार्डन के सामने से अंडरपास से दाखिल होकर मानसरोवर जा सकेंगे. वहीं, रामबाग सर्किल और दुर्गापुरा की ओर जाने वाले वाहन जवाहर सर्किल से होते हुए जेएलएन मार्ग पर आएंगे और फिर एसएल मार्ग होते हुए टोंक रोड पर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि अभी रामदास अग्रवाल मार्ग बंद है, जो करीब दो हफ्ते बाद खोल दिया जाएगा. इसके अलावा जवाहर सर्किल पर सौंदर्यकरण के कार्यों का भी उद्घाटन होगा, तो मानसरोवर के सिटी पार्क में दूसरे चरण में बनाए गए फाउंटेन स्क्वायर को भी शुरू किया जाएगा. इस फाउंटेन पर रंग बिरंगी रोशनी शहर वासियों को आकर्षित करेगी. फाउंटेन पर वाटर स्क्रीन बनाई गई है, जिस पर राजस्थान की वीर गाथाओं को चलाया जाएगा.

मेट्रो के फेज वन डी की होगी शुरुआत : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा RIC में जयपुर मेट्रो की फेज 1 डी का शिलान्यास करेंगे. करीब 204.81 करोड़ लागत से मेट्रो के पैकेज वन डी का निर्माण किया जाना है. मानसरोवर से अजमेर बाईपास तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा. करीब 1.35 किलोमीटर का यह ट्रैक एलिवेटेड होगा. जिसमें मानसरोवर से 200 फीट चौराहे तक मेट्रो का विस्तार होगा.

पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने किया लालपुरा-बागदा उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास

3 हजार परिवारों के घर का सपना होगा पूरा: हाउसिंग बोर्ड की कई योजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण आज किया जाना है. इसमें करीब 3 हजार परिवारों का अपनी छत का सपना साकार होगा. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा जयपुर के सिटी पार्क में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण- शिलान्यास करेंगे. हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आज 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाना है. इनमें 5 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, सहित विभिन्न शहरों में ये प्रोजेक्ट हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.