धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड क्षेत्र के गुजर्रा कला गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. सड़क समस्या को लेकर लोग वोट नहीं डाल रहे हैं. विगत 15 साल से ग्रामीणों की सड़क की समस्या बनी हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वोट नहीं करेंगे.
खेतों की पगडंडी में से जाते हैं शहर : स्थानीय ग्रामीण सुखदेव सिंह ने बताया कि विगत 15 साल से गांव के लोगों की सड़क की समस्या बनी हुई है. सड़क समस्या को लेकर स्थानीय राजनेताओं से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को लिखित में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया लेकिन सरकार और प्रशासन के किसी भी नुमाइंदे ने सड़क समस्या से निजात दिलाने की जहमत नहीं उठाई है. स्कूल जाने के लिए बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. खेतों की पगडंडी के रास्ते से ग्रामीणों को शहर और कस्बा का सफर तय करना पड़ता है. खेतों पर तार बाउंड्री और करंट के तार होने से बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है.
इसे भी पढ़ें- पहले पकड़ो चोर, फिर मिलेगा वोट, भरतपुर के इकलेरा के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार - rajasthan Lok sabha election 2024
मानसून में रास्ते हो जाते हैं बंद : उन्होंने बताया कि बरसात के सीजन में समस्या ग्रामीणों के लिए अधिक नासूर बन जाती है.आवागमन के रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं. घर परिवारों में बीमार होने की स्थिति में लोगों को भारी मशक्कत उठानी पड़ती है. आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं को चारपाइयों पर उठाकर ले जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया जब तक सरकार और प्रशासन सड़क निर्माण का ठोस आश्वासन नहीं देगा, तब तक मतदान का बहिष्कार जारी रहेगा. फिलहाल, गुजर्राकला मतदान बूथ पर किसी भी ग्रामीण ने अभी तक वोट नहीं डाला है. सीओ आनंद राव, थाना प्रभारी शैतान सिंह और पोलिंग पार्टी ग्रामीण से मतदान करने की समझाइश कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक सड़क निर्माण का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वोट नहीं करेंगे.