नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली में रहते हुए देश के विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक स्थल या फिर धार्मिक स्थलों का दर्शन एक ही पार्क में करना चाहते हैं तो वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एमसीडी का भारत दर्शन पार्क आपके लिए एकदम सही जगह है. जहां अगले महीने से दिल्ली वाले इन ऐतिहासिक स्थलों का दीदार कर सकेंगे. खास बात यह है कि इन सभी स्थलों के प्रतिरूप पूरी तरह से कबाड़ से विकसित किए गए हैं.
कबाड़ से खासतौर पर बनाया गया पंजाबी बाग स्थित एमसीडी का भारत दर्शन पार्क लोगों के लिए मार्च में खुलने वाला है. इसके फेज 2 के एक्सटेंशन का काम पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. फेस टू में 17 ऐतिहासिक स्थलों के प्रतिरूप बनाए गए हैं जिनमें आंध्र प्रदेश का लेपाक्षी मंदिर, पंजाब का शीश महल, असम का रंग घर, छत्तीसगढ़ का सिरपुर मंदिर, गोवा का बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस, हरियाणा का चोर गुंबद, हिमाचल प्रदेश का मसरूर मंदिर शामिल है.
इनके साथ ही आप यहां जम्मू कश्मीर का निशात बाग, झारखंड का देवघर मंदिर, केरल की रेस बोट, लद्दाख का ठीकसे मॉनेस्ट्री, मणिपुर का मणिपुरी डांस, मेघालय का बेहदी नखलम फेस्टिवल, मिजोरम का मिजो डांस, नागालैंड का नागा हाउस, सिक्किम का मस्क और त्रिपुरा का उनाकोटी स्थल का नजारा ले सकते हैं. इसके पहले फेज में जब इसकी शुरुआत 2021 में हुई थी. तब 21 ऐतिहासिक स्थलों का प्रतिरूप कबाड़ से बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: रंग-बिरंगे फूलों से महका नोएडा स्टेडियम, 3 दिनों तक चलेगा फ्लावर शो
अब कुल मिलाकर 38 ऐतिहासिक स्थलों का प्रतिरूप इस पार्क में मनाया जा सका है. पहले चरण में भारत के अलग-अलग राज्यों के जिन ऐतिहासिक स्थलों और धार्मिक स्थलों की प्रतिमूर्ति बनाई गई थी, उनमें कुतुब मीनार, इंडिया गेट, लोटस टेंपल, लाल किला, चारमीनार, कोणार्क मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय, हवा महल, रामेश्वरम, गेटवे ऑफ इंडिया, अजंता एलोरा की गुफाएं, खजुराहो मंदिर, सांची स्तूप, मैसूर पैलेस, हंपी चार धाम, विक्टोरिया मेमोरियल गेट, जूनागढ़ किला, हवामहल सहित अन्य कलाकृतियों देखने को मिलेंगी.
मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले कबाड़ से वेस्ट वंडर पार्क हजरत निजामुद्दीन में बनाया गया था. उसके बाद एमसीडी ने पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क में कबाड़ से धार्मिक स्थलों की प्रतिमाओं को बनाया. इसके दूसरे फेज में अन्य ऐतिहासिक स्थलों को बनाया गया जिसकी शुरुआत अगले महीने से की जाएगी. इसकी घोषणा होना अभी बाकी है.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग दस एकड़ के क्षेत्रफल में इस पार्क को विकसित किया गया है. यहां आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए बेहतर इंतजाम के साथ-साथ फूड कोर्ट की भी शुरुआत की जा रही है. वर्तमान में भारत दर्शन पार्क में एक व्यक्ति के लिए टिकट की कीमत ₹100 रखी गई है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ₹50 और 3 साल से 12 साल के बच्चों के लिए टिकट ₹50 का है. हालांकि दूसरे फेज की शुरुआत के बाद भी टिकट की दर क्या रहेगी, इस बारे में आने वाले समय में जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम, भारतीय ब्रांड को विदेशों में चमकाने की तैयारी