बीकानेर : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की नियुक्ति की घोषणा के बाद बीकानेर में एक अलग माहौल देखने को मिला. दरअसल, मूल रूप से बीकानेर के रहने वाले संजय मल्होत्रा का बचपन बीकानेर में ही बीता और यहां के केंद्रीय विद्यालय संख्या एक में उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. मल्होत्रा की नियुक्ति के बाद जहां उनके मित्र परिवार उनकी इस उपलब्धि से खुश हैं, वहीं जिस स्कूल में बचपन में पढ़े, उस स्कूल के बच्चे भी इस खबर के बाद उत्साहित नजर आए. ईटीवी भारत की टीम बीकानेर के केंद्रीय विद्यालय संख्या एक पहुंची और स्कूल के बच्चों से बातचीत की.
बच्चों की इच्छा : बच्चों का कहना था कि देश की इकोनॉमी और बैंकिंग सेक्टर की गवर्निंग बॉडी के प्रमुख के रूप में उनकी नियुक्ति हमारे लिए खास खुशी की बात है, क्योंकि जिस स्कूल में हम पढ़ रहे हैं, कभी वो इसी स्कूल में हमारी क्लास में पढ़ते थे और यहीं उन्होंने अपनी स्कूलिंग की. बच्चों का कहना था कि केवी स्कूल की उपलब्धियों में यह एक और सितारा जुड़ गया है और केवी स्कूल के कई पुराने स्टूडेंट आज भी देश में कहीं महत्वपूर्ण पदों पर हैं. बच्चों ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि संजय मल्होत्रा बीकानेर आएं और स्कूल में भी आएं, ताकि उनसे मुलाकात हो सके. बच्चों की इच्छा है कि वे उनके साथ समय बिताएं और प्रेरणा लें.
इसे भी पढ़ें- बीकानेर के संजय मल्होत्रा के हाथ में RBI की कमान, नरेंद्र मोदी के खास अफसर में होती है गिनती
स्कूल के प्राचार्य महिपाल सिंह और उप प्राचार्य कमला का कहना था कि संजय मल्होत्रा की बचपन की यादें इस केवी स्कूल से जुड़ी हैं. यह स्कूल के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि केवी स्कूल की साख और बढ़ी है, क्योंकि पहले से ही केवी स्कूल की शिक्षा प्रणाली को हर जगह सराहा जाता है.
बीकानेर से की IIT की तैयारी : संजय मल्होत्रा के साथ स्कूलिंग के दौरान पढ़े और बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कपूर ने बताया कि वे शुरू से ही मेधावी रहे हैं. वे क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी और बॉलर थे, साथ ही एथलेटिक्स में भी उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. कपूर ने बताया कि संजय मल्होत्रा ने आईआईटी की तैयारी बीकानेर से ही की और बाद में यूपीएससी में चयनित हुए. उनके पिताजी बीकानेर में ही बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट थे.