ETV Bharat / state

गंगापुर में तेज हवाओं के बाद शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, गर्मी से मिली राहत - heavy Rain in Bhilwara - HEAVY RAIN IN BHILWARA

Severe Heat In Bhilwara, भीलवाड़ा के गंगापुर में गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदला. तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे लोगों को तेज गर्मी से हल्की राहत मिली है.

गंगापुर में हुई झमाझम बारिश
गंगापुर में हुई झमाझम बारिश (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 7:36 PM IST

Updated : May 30, 2024, 9:33 PM IST

भीलवाड़ा में बारिश (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर कस्बे में गुरुवार शाम 5 बजे बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज हवाओं के साथ लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. नौतपा में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था, लेकिन आज भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र में शाम ढलते-ढलते तेज बारिश हुई.

20 मिनट हुई झमाझम : जिले सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. लगातार तापमान बढ़ने और हीट स्ट्रोक की वजह से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बीमार हो रहे हैं. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि, आज हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है. तेज हवाओं के बाद 20 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. तापमान में भी गिरावत देखी गई. बारिश के बाद भी ठंडी हवाएं चल रही हैं.

पढ़ें. जोधपुर में बूंदाबांदी के बाद गिरा पारा, लूणी में तेज हवाओं के साथ बारिश

बता दें कि 25 मई से 2 जून तक नौतपा चल रहा है, जिसमें सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है. इस दौरान लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए प्रशासन को व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. कई जगहों पर नगर निगम की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

भीलवाड़ा में बारिश (ETV Bharat Bhilwara)

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर कस्बे में गुरुवार शाम 5 बजे बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज हवाओं के साथ लगभग 20 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. नौतपा में 47 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था, लेकिन आज भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र में शाम ढलते-ढलते तेज बारिश हुई.

20 मिनट हुई झमाझम : जिले सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. लगातार तापमान बढ़ने और हीट स्ट्रोक की वजह से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बीमार हो रहे हैं. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हालांकि, आज हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली है. तेज हवाओं के बाद 20 मिनट तक हुई झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. तापमान में भी गिरावत देखी गई. बारिश के बाद भी ठंडी हवाएं चल रही हैं.

पढ़ें. जोधपुर में बूंदाबांदी के बाद गिरा पारा, लूणी में तेज हवाओं के साथ बारिश

बता दें कि 25 मई से 2 जून तक नौतपा चल रहा है, जिसमें सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है. इस दौरान लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए प्रशासन को व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. कई जगहों पर नगर निगम की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

Last Updated : May 30, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.