रांचीः हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड की कमान संभालने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारी सफलता मिलने के बाद गुरुवार 28 नवंबर को बतौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करने वाले हैं. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आज शाम 4 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएगे.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान सज धजकर तैयार है. मंच पर बड़े अक्षरों में अबुआ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह लिखा हुआ है, जहां राज्यपाल के अलावा एक अन्य मुख्य कुर्सी लगाई गयी हैं. इसके अलावा मंच पर इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं को भी बैठने के लिए दो दर्जन से अधिक कुर्सियां लगाई गयी हैं.
इस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव सहित देश के कांग्रेस शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे.
ग्राउंड चल रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम
मोरहाबादी मैदान स्थित शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हो गया है. झारखंड की क्षेत्रीय भाषा में चर्चित गीतों को गाकर कलाकार समां बांधने में जुटे हैं. इन सबके बीच शपथग्रहण स्थल पर समर्थकों का आना शुरू हो गया है. यहां आए इंडिया गठबंधन के समर्थकों ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा से बातचीत के क्रम में कहा कि इस बार के चुनाव में मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, किसानों के ऋणमाफी हिट रहा और हेमंत सोरेन के प्रति लोगों ने विश्वास जताने का काम किया. ऐसे में यह खुशी का वक्त है और कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है.
इसे भी पढ़ें-
इसे भी पढ़ें-
इसे भी पढ़ें-