बागेश्वर: गरुड़ तहसील के राजस्व पुलिस क्षेत्र के रणकुंणी गांव में धनतेरस पर्व की रात सिलेंडर की आग से झुलसे 11 में से 4 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का ऋषिकेश एम्स और देहरादून में उपचार चल रहा है. चार लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. जबकि, गंभीर रूप से झुलसे घटना के मुख्य आरोपी कुंदन नाथ समेत तीन लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.
गौरतलब हैं कि बीती 29 अक्टूबर की रात बैजनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रणकुणी गांव में नारायण सिंह का परिवार नई स्कूटी खरीदने की खुशी में घर पर पार्टी कर रहा था, जिसमें पड़ोसी माधोनाथ गिरि का परिवार भी शामिल था. इसी बीच माधोनाथ का बेटा कुंदन नाथ नशे की हालत में वहां पहुंचा और लोगों से अभद्रता करने लगा. इस दौरान आरोपी ने नशे की हालत में लोगों के साथ मारपीट की.
जहां लोगों ने उसको काबू करने के लिए कमरे में बंद कर दिया, जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी कुंदन ने पड़ोसी नारायण सिंह के घर के अंदर से कुंडी लगाकर गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा दी. जिसमें 11 लोग झुलस गए. सभी को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया. जहां हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश और देहरादून में इलाज के लिए रेफर किया गया, जहां चार लोगों की मौत हुई है. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक चार लोगों में दो सगे भाई व आरोपी की मां भी शामिल है.
बैजनाथ थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि गुरुवार को आग में झुलसे चार लोगों की मौत हुई है. अभी भी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढ़ें-नशेड़ी को शांत करने के लिए कमरे में बंद करना पड़ा भारी, घर में लगाई आग, 11 लोग झुलसे