अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के 11 विकास खंडों के पात्र लोगों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अल्मोड़ा में पात्रों के श्रम कार्ड बनाने, उनका नवीनीकरण और खून की जांच कराने का कार्य चल रहा है. लेकिन इस कार्य में पात्रों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन जिले के सभी विकास खंडों से लोग यहां अपने अपने कार्ड बनाने और पुराने कार्डों का नवीनकरण करने के लिए पहुंच तो रहे थे. लेकिन भारी संख्या में उमड़ रही भीड़ के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों को रोस्टर की जानकारी नहीं: सबसे अधिक दिक्कत उन्हें हो रही है, जिन्हें इस कार्य के लिए विभाग द्वारा बनाए गए रोस्टर की जानकारी नहीं है. ऐसे में कई विकास खंडों के लोगों को प्रतिदिन बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी लगाई गई है.श्रम विभाग द्वारा इन दिनों विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं का लाभ उन्हीं लोगों को मिलना है जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं. विभाग के पास अब तक करीब 17 हजार से अधिक लोग पंजीकृत हैं. जिनमें से कई लोगों द्वारा अपने पंजीकरण कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है. जबकि नए कार्ड बनाने वाले लोगों की संख्या भी काफी अधिक है. ऐसे में इन दिनों अल्मोड़ा के श्रम विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपने नए कार्ड बनाने और पुराने कार्डों के नवीकरण के लिए पहुंच रहे हैं.
ब्लॉकवार रोस्टर किया तैयार: पात्र लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ब्लॉकवार एक रोस्टर तैयार किया है. लेकिन इस रोस्टर की जानकारी न होने के कारण रोजाना यहां संबंधित ब्लॉकों के अलावा अन्य विकास खंडों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ जा रही है. विभाग के कर्मचारी पहले रोस्टर में निर्धारित ब्लॉकों के आवेदकों का कार्य निपटा रहे हैं और उसके बाद अगर समय मिल रहा तो ही दूसरे ब्लॉकों के लाभार्थियों का नंबर आ पा रहा है. कई दिन तो रोस्टर में तय विकास खंड के अलावा अन्य विकास खंडों से आने वाले लोगों को बैरंग वापस भी लौटना पड़ रहा है.
जानिए क्या बोले जिम्मेदार: सहायक श्रमायुक्त आशा पुरोहित ने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रों काे दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विकास खंड स्तर पर रोस्टर तैयार कर उसके सभी काउंटरों पर चस्पा किया गया है. पात्रों से अपील है कि वह रोस्टर के अनुसार ही कार्ड बनाने और उसका नवीनीकरण करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे
पढ़ें-श्रम विभाग कार्यालय के बाहर लाभार्थियों का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस