पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के हसनपुर गांव में एक जर्जर पुलिया से गुजरते समय ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. इस पुलिया से पांच गांवों के लोग गुजरते हैं. अक्सर ग्रामीणों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया की खराब स्थिति से उनका रोजमर्रा का जीवन खतरे में है. उनलोगों ने सरकार से जल्द से जल्द इस पुलिया को तोड़कर नया पुलिया बनाने की मांग की है.
"हसनपुर गांव में 1995 में यह पुलिया बनी थी. बहुत पुरानी पुलिया है जो अब जर्जर हो चुकी है. इस वजह से लगातार घटनाएं भी घट रही हैं. जल्दी में अगर नई पुलिया नहीं बनायी गयी तो पांच गांव का संपर्क टूट जाएगा."- सोनू साव, हसनपुरा, मसौढ़ी
जर्जर हो चुकी है पुलियाः बताया जाता है कि हसनपुरा गांव में बनी इस पुलिया से पांच गांव के लोगों का आना जाना होता है. लोगों की मजबूरी है कि उन्हें जान जोखिम में डालकर इस पर चलना होता है. ऐसे में जर्जर पुलिया पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. गांव के लोगों ने बताया कि कई बार रात में पुलिया से गुजरते वक्त नीचे गिरकर जख्मी हो चुके हैं. बाइक पर सवार कई महिलाएं भी गिर चुकीं हैं.
पांच गांवों का टूट सकता है संपर्कः गांव के लोग सरकार से मांग कर रहे हैं इस पुलिया को पूरी तरह से तोड़कर फिर से बनायी जाए, ताकि गांव के लोगों को दूसरे गांव में जाने में सहूलियत हो सके. ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश भी है कि कोई भी जनप्रतिनिधि या फिर सरकारी अधिकारी सुधि नहीं ले रहे हैं. हसनपुर गांव के मुद्रिका पासवान, सोनू साहू, सुगन कुमार, सुखवा देवी, सविता देवी आदि ग्रामीणों ने कहा इस जर्जर पुलिया से गुजरने में डर लगता है. जल्द से जल्द इस पुलिया को तोड़कर पुनः नई पुलिया बनायी जाए.
इसे भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे बच्चे! पढ़ाई के दौरान क्लास की छत से गिरा बड़ा प्लास्टर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - Primary School Of Masaurhi