ETV Bharat / state

समस्तीपुर में शराब कारोबारी ने दोस्तों के साथ घर पर की पार्टी, एक की गई जान तो मां हुई गिरफ्तार - Samastipur Liquor

Death Due To Alcohol in Samastipur : समस्तीपुर के पटोरी में जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर स्पष्ट जानकारी दी जा सकती है. हालांकि एक्शन शुरू हो चुका है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में शराब से मौत.
समस्तीपुर में शराब से मौत. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 8:06 PM IST

समस्तीपुर : वैसे तो पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके आए दिन यहां पर जहरीली शराब से लोगों की जान जाती रहती है. ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है. वैसे तो पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, पर गिरफ्तारी कर मामले की जांच में जरूर जुट गई है.

शराब ने ली जान..! : कहा जा रहा है कि, शराब कारोबारी बादल कुमार ने अपने चार दोस्तों मनीष कुमार, नीतीश कुमार, ऋतिक कुमार और मोनू कुमार के साथ घर पर ही जमकर दारू पी. शराब पीने के बाद मोनू कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में मौनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

''मेरे बेटे की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे फांसी की सजा दी जाए. जब शराबबंदी है तो फिर यहां शराब कैसे पहुंची. हमको इंसाफ मिलना चाहिए.''- मृतक मोनू कुमार की मां

मामले में जांच करती पुलिस.
मामले में जांच करती पुलिस. (Etv Bharat)

पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है इलाज : मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मृत युवक मोनू कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही शराब पीने से बीमार अन्य तीनों युवकों को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज करवा रही है. इसमें से ऋतिक की हालत ज्यादा खराब है. उसका वैशाली के एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

''पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर मोनू कुमार की मौत कैसे हुई है. वैसे इस मामले में शराब कारोबारी बादल कुमार की मां मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया गया है. उसके घर से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब की बरमादगी हुई है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.''- कुणाल चंद्र सिंह, पटोरी थानाध्यक्ष

शव रखकर लोगों ने किया हंगामा : वैसे घटना से गुस्साए लोगों ने बादल कुमार के घर पर मौनू कुमार के शव को रखकर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बादल कुमार शराब कारोबारी है, इसकी जानकारी प्रशासन को थी. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

2021 में भी गई थी जान : बता दें के 5 नवंबर 2021 को भी पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में श्राद्ध कर्म के भोज के मौके पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें एक बीएसएफ जवान एवं एक आर्मी जवान की जान चली गई थी. हालांकि उस वक्त भी पुलिस ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की थी.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल

'तुमने शराब क्यों पकड़वाया', पुलिस को सूचना देने पर शराब कारोबारियों ने युवक को मारी गोली

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

समस्तीपुर : वैसे तो पूरे बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके आए दिन यहां पर जहरीली शराब से लोगों की जान जाती रहती है. ऐसा ही मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है. वैसे तो पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, पर गिरफ्तारी कर मामले की जांच में जरूर जुट गई है.

शराब ने ली जान..! : कहा जा रहा है कि, शराब कारोबारी बादल कुमार ने अपने चार दोस्तों मनीष कुमार, नीतीश कुमार, ऋतिक कुमार और मोनू कुमार के साथ घर पर ही जमकर दारू पी. शराब पीने के बाद मोनू कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में मौनू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

''मेरे बेटे की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे फांसी की सजा दी जाए. जब शराबबंदी है तो फिर यहां शराब कैसे पहुंची. हमको इंसाफ मिलना चाहिए.''- मृतक मोनू कुमार की मां

मामले में जांच करती पुलिस.
मामले में जांच करती पुलिस. (Etv Bharat)

पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है इलाज : मौत की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मृत युवक मोनू कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही शराब पीने से बीमार अन्य तीनों युवकों को अपनी अभिरक्षा में लेकर इलाज करवा रही है. इसमें से ऋतिक की हालत ज्यादा खराब है. उसका वैशाली के एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है.

''पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर मोनू कुमार की मौत कैसे हुई है. वैसे इस मामले में शराब कारोबारी बादल कुमार की मां मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया गया है. उसके घर से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब की बरमादगी हुई है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.''- कुणाल चंद्र सिंह, पटोरी थानाध्यक्ष

शव रखकर लोगों ने किया हंगामा : वैसे घटना से गुस्साए लोगों ने बादल कुमार के घर पर मौनू कुमार के शव को रखकर जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि बादल कुमार शराब कारोबारी है, इसकी जानकारी प्रशासन को थी. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

2021 में भी गई थी जान : बता दें के 5 नवंबर 2021 को भी पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में श्राद्ध कर्म के भोज के मौके पर शराब पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें एक बीएसएफ जवान एवं एक आर्मी जवान की जान चली गई थी. हालांकि उस वक्त भी पुलिस ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की थी.

ये भी पढ़ें :-

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल

'तुमने शराब क्यों पकड़वाया', पुलिस को सूचना देने पर शराब कारोबारियों ने युवक को मारी गोली

समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.