पटना: बिहार में इन दिनों चोरी की वारदात में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां टमटम पड़ाव के पास मोबाइल छीनकर भाग रहे एक चोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.
लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा: मिली जानकारी के अनुसार, पटना में एक मोबाइल चोर को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा कि चोर ने ई रिक्शा पर सवार होकर जा रही एक महिला यात्री के हाथ से मोबाइल छीन लिया था और भाग रहा था. तभी पीड़ित महिला चिल्लाते हुए मोबाइल चोर के पीछे दौड़ने लगी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे टमटम पड़ाव के पास मंदिर वाली गली में पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे.
पुलिस ने बीच बचाव कर बचाया: इस दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को किसी तरह भीड़ से छुड़ाया और अपने साथ थाने ले गई. बता दें कि मोबाइल चोर एजाज फुलवारी शरीफ के लालमियां के दरगाह के पास का रहने वाला बताया जा रहा है.
"मोबाइल चोर को पकड़ने की सूचना मिली हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर थाने लाई गई हैं. साथ ही गिरफ्तार युवक एजाज से पूछताछ कर रही हैं." - शफिर आलम, थाना अध्यक्ष, फुलवारी शरीफ
बेगूसराय में भी चोर की हुई थी पिटाई: बता दें कि बिहार में मोबाइल छिनतई, चैन स्नेचिंग, लूट, हत्या जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ हैं. अभी पिछले महीने ही बेगूसराय में साइकिल चोरी से परेशान लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद जब लोगों का मन भर गया तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. घायल अवस्था में पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया था. घटना नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला में घटी थी.
इसे भी पढ़े- गिड़गिड़ाते रहा युवक, लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में लात-घूसों से पीटा फिर पुलिस को सौंपा