ETV Bharat / state

JJP नेता की हत्या से भड़के लोगों ने किया हाईवे जाम, सरकार से मांग- हत्यारों का सीधे एनकाउंटर करो - Highway jam in Hisar

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 6:19 PM IST

Highway jam in Hisar: हिसार में हुई जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्या के खिलाफ गुरुवार को लोगों ने चक्का जाम किया. नाराज लोगों ने सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा और हत्यारों का एनकाउंटर करने की मांग की.

Highway jam in Hisar
हाईवे पर जाम लगाते लोग (Photo- ETV Bharat)

हिसार: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंद्र सैनी की हत्या के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. गुरुवार को नाराज लोगों ने वारदात के विरोध में नेशनल हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए. मृतक के परिजनों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.

10 जुलाई को हिसार जिले में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये थे. बताया जा रहा है कि ये मर्डर फिरौती के लिए किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस हत्या के पीछे विदेश में छिपे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शूटरों ने की है. हत्या के बाद इलाके में हंगामा मच गया.

रविंद्र सैनी की हत्या के बाद विरोधी दल के नेता भी सरकार पर हमलावर हो गये. गुरुवार को हत्या से नाराज लोगों ने करीब एक घंटे तक हाईवे को बंद रखा. लोगों की मांग है कि हत्यारों को पकड़ा जाए या सीधे उनका एनकाउंटर किया जाए. इसके अलावा मृतक रविंद्र सैनी के परिजनो में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुजावजा भी दिया जाए. लोगों ने कहा कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती तब तक ना तो शव लेंगे और ना ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

हाईवे जाम होने की खबर मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. काफी देर तक पुलिस के समझने के बाद लोगों ने आखिरकार जाम को खोल दिया. अभी तक रविंद्र सैनी के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. उनका शव सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में रखा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर
ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या पर हंगामा, परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
ये भी पढ़ें- सोनीपत में दूधिया की हत्या, गोहाना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

हिसार: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता रविंद्र सैनी की हत्या के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. गुरुवार को नाराज लोगों ने वारदात के विरोध में नेशनल हाईवे जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी लोगों की मांग है कि हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए. मृतक के परिजनों में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.

10 जुलाई को हिसार जिले में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक और जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गये थे. बताया जा रहा है कि ये मर्डर फिरौती के लिए किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस हत्या के पीछे विदेश में छिपे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शूटरों ने की है. हत्या के बाद इलाके में हंगामा मच गया.

रविंद्र सैनी की हत्या के बाद विरोधी दल के नेता भी सरकार पर हमलावर हो गये. गुरुवार को हत्या से नाराज लोगों ने करीब एक घंटे तक हाईवे को बंद रखा. लोगों की मांग है कि हत्यारों को पकड़ा जाए या सीधे उनका एनकाउंटर किया जाए. इसके अलावा मृतक रविंद्र सैनी के परिजनो में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुजावजा भी दिया जाए. लोगों ने कहा कि जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती तब तक ना तो शव लेंगे और ना ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

हाईवे जाम होने की खबर मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. काफी देर तक पुलिस के समझने के बाद लोगों ने आखिरकार जाम को खोल दिया. अभी तक रविंद्र सैनी के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. उनका शव सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस में रखा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में खुलेआम धांय-धांय, मोटरसाइकिल शोरूम मालिक का मर्डर, CCTV में भागते दिखे हमलावर
ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता की हत्या पर हंगामा, परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
ये भी पढ़ें- सोनीपत में दूधिया की हत्या, गोहाना में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.