नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा- ग्रेटर नोएडा सहित पूरे एनसीआर में चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं. एक तरफ जहां झुलसा देने वाली गर्मी और भीषण लू ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि आवश्यक नहीं होने पर घर से बाहर न निकलें. गर्मी से बचने के लिए तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें.
ये भी पढें: दिल्ली-NCR में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए चौराहों पर जहां शीतल जल के प्याऊ लगाए गए हैं. वहीं नोएडा में लाल बत्तियो पर लोगों को गर्मी से बचाने के लिए ग्रीन नेट का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह पानी के घड़े की व्यवस्था की गई है. एनएसईजेड चौराहे पर रेड लाइट के पास ग्रीन नेट लोगों को भीषण गर्मी में राहत दे रहा है.
बता दें वाहनों की संख्या बहुत अधिक होने और रेड लाइट पर उन्हें काफी देर तक रुकना पड़ता है. जिसको लेकर नोएडा पुलिस ने गर्मी से लोगों को बचाने के लिए चौराहे व रेड लाइटों पर ग्रीन नेट की व्यवस्था की है. गौतम बुद्ध नगर में लगभग 45 डिग्री से अधिक तापमान पहुंच जा रहा है. अधिक तापमान से लोगों को थकावट और हीट स्ट्रोक की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी और हीट वेव से अभी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. 31 मई तक इसी प्रकार गर्मी रहेगी. उसके बाद लोगो को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढें: गर्मी से बचने के लिए इन 'देसी पेय' का करें सेवन, पोषक तत्वों से है भरपूर