लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर के अकोढ़ा गांव में गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यह गुलदार पशुओं का चारा लेने गए किसानों को खेतों में दिखा है. गुलदार के दिखने के बाद किसान खेत और जंगल जाने से घबरा रहे हैं. अब ग्रामीण टोली बनाकर खेतों में पशुओं का चारा लेने जा रहे हैं. उधर, गुलदार दिखने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची, लेकिन तब तक गुलदार जंगल की तरफ भाग चुका था.
बता दें कि इन दिनों लक्सर देहात क्षेत्र के गांवों और जंगलों में गुलदार दिखाई दे रहे हैं. बीते दो दिन पहले भी लक्सर के दाबकी गांव में गुलदार की चहलकदमी देखी गई थी. यह गुलदार एक मवेशी पर हमला कर उसे घायल कर चुका है. इसके बाद मंगलवार को लक्सर क्षेत्र के सिमली में भी किसी जानवर को हमला हुआ है.
जहां सुनील कुमार ने सुबह के समय मवेशियों को खुला छोड़ दिया था. थोड़ी देर बाद ही मवेशियों के रंभाने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद सुनील दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो मवेशी के मुंह पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया हुआ है. जिसको लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि गुलदार ने ही मवेशी पर हमला किया है.
उधर, सुनील कुमार ने आनन-फानन में वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अब जांच में जुट गया है. साथ ही गुलदार को पकड़ने की कवायद कर रहा है. इस घटना के बाद लक्सर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है. खौफजदा ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-