ETV Bharat / state

त्योहारी सीजन में भी परेशान रिटेलर, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने बढ़ाई टेंशन

देहरादून के बाजारों में दिवाली की रौनक तो देखी जा रही है. लेकिन लोग खरीदारी में रुचि नहीं दिखा रहे है.

DIWALI 2024
दिवाली के लिए खरीदारी पर लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 6:20 PM IST

देहरादून: देशभर में त्योहारी सीजन की रौनक बाजारों में नजर आने लगी है. त्योहारों को देखते हुए दुकानदार पहले से ही अपनी तैयारियां कर लेते हैं. लिहाजा देहरादून में भी आगामी दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं. खरीददारों की चहलकदमी भी बाजार में तेज हो गई है. ऐसे में दीपावली पर्व को लेकर बाजार में किस तरह का रुझान है और बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्या सुरक्षा की इंतजाम किए हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जाजया लिया.

त्योहारों का सीजन व्यापारियों के कारोबार के लिहाज से एक बड़ा उत्सव होता है. क्योंकि इस दौरान लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी करते हैं. ऐसे में आगामी दीपावली पर्व को लेकर व्यापारी वर्ग पूरी तरह से तैयार हो गया है. और अब ग्राहकों का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन व्यापारियों का कहना है कि अभी फिलहाल बाजार सुस्त है.

दिवाली के लिए खरीदारी पर लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी (VIDEO-ETV Bharat)

खरीदारी पर लोगों का रुझान कम: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यापारियों ने बताया कि भले ही दीपावली त्योहार बेहद नजदीक आ गया हो और बाजारों में बड़ी रौनक दिखाई दे रही हो लेकिन महंगाई की मार के चलते बिक्री काफी सुस्त है. बाजारों में भीड़ होने के बाद भी लोग खरीदारी में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. त्योहार को लेकर जिस तरह की खरीदारी लोगों की ओर से करनी चाहिए, उस तरह का रुझान लोगों का दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि धन तेरस के दिन से खरीदारी का सिलसिला तेज होगा.

DIWALI 2024
देहरादून के बाजारों में दिवाली की रौनक (PHOTO-ETV Bharat)

महंगाई की मार: व्यापारियों का कहना है महंगाई काफी अधिक है. जिसके चलते मिडिल क्लास और लो क्लास फैमिली के लोग सही ढंग से अपने त्योहार को नहीं मना पा रहे हैं. हालांकि, बाजारों में जो भीड़ दिख रही है, अभी एक दो दिन पहले ही शुरू हुई है. लेकिन खरीदारी के प्रति लोगों का रुझान नहीं दिख रहा है. अब एक ट्रेंड सा भी बन गया है कि त्योहार से एक दो दिन पहले ही लोग खरीददारी करते हैं. क्योंकि हर चीज रेडीमेड मिल रही है. जिसके चलते लोगों में अभी खरीदारी के प्रति रुझान नहीं दिख रहा है.

DIWALI 2024
खरीदारी में रुचि नहीं दिखा रहे लोग (PHOTO-ETV Bharat)

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने बढ़ाई टेंशन: इसी तरह दीये बेचने वाली महिला ने बताया कि बाजारों में भीड़ तो देखी जा रही है. लेकिन अभी बिक्री काफी कम हो रही है. हालांकि उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में बिक्री बढ़ेगी. एक कपड़ा व्यापारी ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के चलते भी लोग बाजारों में आने से बच रहे हैं. क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के तमाम प्लेटफॉर्म आ गए हैं जिसके चलते लोग घर बैठे ही सामान मंगवा रहे हैं.

DIWALI 2024
भीड़ बढ़ने के बाद भी बाजार मंदा (PHOTO-ETV Bharat)

बाजारों में गश्त कर रही पुलिस: उधर त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से देहरादून के बाजारों में गस्त करती नजर आ रही है. असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के मकसद से पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

DIWALI 2024
बाजार मंदा होने से व्यापारी मायूस (PHOTO-ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः दिवाली की तैयारी में जुटे कुम्हार, विकासनगर में शुरू मिट्टी की दीये बनाने का काम, सरकार से मदद की आस

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ेंः दिवाली पर पैसे बचाने का मौका! ये बैंक दे रहे जबरदस्त ऑफर

देहरादून: देशभर में त्योहारी सीजन की रौनक बाजारों में नजर आने लगी है. त्योहारों को देखते हुए दुकानदार पहले से ही अपनी तैयारियां कर लेते हैं. लिहाजा देहरादून में भी आगामी दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में दुकानें सज चुकी हैं. खरीददारों की चहलकदमी भी बाजार में तेज हो गई है. ऐसे में दीपावली पर्व को लेकर बाजार में किस तरह का रुझान है और बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्या सुरक्षा की इंतजाम किए हैं, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जाजया लिया.

त्योहारों का सीजन व्यापारियों के कारोबार के लिहाज से एक बड़ा उत्सव होता है. क्योंकि इस दौरान लोग बढ़-चढ़कर खरीदारी करते हैं. ऐसे में आगामी दीपावली पर्व को लेकर व्यापारी वर्ग पूरी तरह से तैयार हो गया है. और अब ग्राहकों का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन व्यापारियों का कहना है कि अभी फिलहाल बाजार सुस्त है.

दिवाली के लिए खरीदारी पर लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी (VIDEO-ETV Bharat)

खरीदारी पर लोगों का रुझान कम: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए व्यापारियों ने बताया कि भले ही दीपावली त्योहार बेहद नजदीक आ गया हो और बाजारों में बड़ी रौनक दिखाई दे रही हो लेकिन महंगाई की मार के चलते बिक्री काफी सुस्त है. बाजारों में भीड़ होने के बाद भी लोग खरीदारी में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. त्योहार को लेकर जिस तरह की खरीदारी लोगों की ओर से करनी चाहिए, उस तरह का रुझान लोगों का दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि धन तेरस के दिन से खरीदारी का सिलसिला तेज होगा.

DIWALI 2024
देहरादून के बाजारों में दिवाली की रौनक (PHOTO-ETV Bharat)

महंगाई की मार: व्यापारियों का कहना है महंगाई काफी अधिक है. जिसके चलते मिडिल क्लास और लो क्लास फैमिली के लोग सही ढंग से अपने त्योहार को नहीं मना पा रहे हैं. हालांकि, बाजारों में जो भीड़ दिख रही है, अभी एक दो दिन पहले ही शुरू हुई है. लेकिन खरीदारी के प्रति लोगों का रुझान नहीं दिख रहा है. अब एक ट्रेंड सा भी बन गया है कि त्योहार से एक दो दिन पहले ही लोग खरीददारी करते हैं. क्योंकि हर चीज रेडीमेड मिल रही है. जिसके चलते लोगों में अभी खरीदारी के प्रति रुझान नहीं दिख रहा है.

DIWALI 2024
खरीदारी में रुचि नहीं दिखा रहे लोग (PHOTO-ETV Bharat)

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स ने बढ़ाई टेंशन: इसी तरह दीये बेचने वाली महिला ने बताया कि बाजारों में भीड़ तो देखी जा रही है. लेकिन अभी बिक्री काफी कम हो रही है. हालांकि उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में बिक्री बढ़ेगी. एक कपड़ा व्यापारी ने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के चलते भी लोग बाजारों में आने से बच रहे हैं. क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग के तमाम प्लेटफॉर्म आ गए हैं जिसके चलते लोग घर बैठे ही सामान मंगवा रहे हैं.

DIWALI 2024
भीड़ बढ़ने के बाद भी बाजार मंदा (PHOTO-ETV Bharat)

बाजारों में गश्त कर रही पुलिस: उधर त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से देहरादून के बाजारों में गस्त करती नजर आ रही है. असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के मकसद से पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

DIWALI 2024
बाजार मंदा होने से व्यापारी मायूस (PHOTO-ETV Bharat)

ये भी पढ़ेंः दिवाली की तैयारी में जुटे कुम्हार, विकासनगर में शुरू मिट्टी की दीये बनाने का काम, सरकार से मदद की आस

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दीपावली से पहले मिलेगा वेतन और पेंशन, शासन ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़ेंः दिवाली पर पैसे बचाने का मौका! ये बैंक दे रहे जबरदस्त ऑफर

Last Updated : Oct 24, 2024, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.