ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में आंखों में हो रही गंभीर समस्या, डॉक्टर ने बताए बचाव के ये उपाय - Medical News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:32 AM IST

देश भर में तेजी से बढ़ती गर्मी ने सेहत के लिए कई सारी चुनौतियां (Medical News) खड़ी कर दी हैं. मौसम में लोगों को स्किन संबंधी समस्याओं के अलावा आंखों से जुड़ी समस्या भी काफी ज्यादा हो रही है.

भीषण गर्मी से लोगों की आंखों में हो रही गंभीर समस्या
भीषण गर्मी से लोगों की आंखों में हो रही गंभीर समस्या (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
भीषण गर्मी से लोगों की आंखों में हो रही गंभीर समस्या (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : देश भर में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. इन तेज गर्म हवाओं से हर कोई बुरी तरह से बेहाल है. गर्मी के इस मौसम में लोगों को स्किन संबंधी समस्याओं के अलावा आंखों से जुड़ी समस्या भी काफी ज्यादा हो रही है. इस गर्मी के मौसम में लोगों की आंखों पर धूप और प्रदूषण का भी बुरा असर देखने को मिल रहा है. शहर के हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग आंखों से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा वह लोग हैं जो आंखों से पानी आने की समस्या से परेशान हैं. क्या कुछ कहना है नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन का. आइए जानते हैं, इस खास रिपोर्ट में...


आंखों से जुड़ी समस्याएं : ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि, इस भीषण गर्मी की वजह से लोगों की आंखों में संक्रमण और एलर्जी की समस्या हो रही है. उनकी आंखों में संक्रमण काफी तेजी से फैलता है. इसे वायरल कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें लोगों की आंखों से पानी निकलने लगता है, आंखों से कीचड़ आता है, आंखें चिपचिपाने लगती हैं, आंखें लाल हो जाती हैं और पलकें चिपकने लगती हैं.

उन्होंने बताया कि आंखों से पानी आने का एक और मुख्य कारण भी होता है. जिसे एलर्जी कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. यह बीमारी भी लोगों में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. इसमें सिर्फ इतना अंतर होता है, कि आंखों में चिपचिपापन रहता है और आंखों में खुजली होने लगती है. उन्होंने बताया कि, कुछ लोग गर्मी में आंखों के साथ लापरवाही भी कर रहे हैं. जिसके चलते भी उनकी आंखों में एलर्जी हो रही है. शायद यही वजह है, कि आंखों के मरीजों की संख्या में लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है.



जानें कैसे रहें इस बीमारी से सावधान, क्या कुछ करें बचाव : नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि, इस भीषण गर्मी में लोगों को सबसे ज्यादा अपनी आंखों का ख्याल रखने की जरूरत है. वही, अगर आपको कंजंक्टिवाइटिस की बीमारी हो गई है तो आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. जिससे यह अन्य लोगों को न हो सके.

- ऐसे में आपको अपनी आंखों को हाथों से नहीं छूना चाहिए. फिर भी अगर आपने आंखों को छू लिया है तो हाथ को अच्छे से धुल लेना चाहिए. वहीं, ज्यादातर कोशिश करनी चाहिए कि आप बिना हाथ धुले अपनी आंखों को न छुएं.

- दूसरा आपका जो भी टॉवल है, रुमाल है उसे अलग रखना चाहिए. क्योंकि अगर घर का कोई भी सदस्य उसके संपर्क में आएगा तो उसे भी यह इंफेक्शन हो सकता है.

- आंखों को समय-समय पर ठंडे पानी से धुलते रहना चाहिए, ताकि आंखों में जो भी बैक्टीरिया है वह क्लीन होता रहे.

- इसके अलावा आप कभी भी घर से बाहर निकलते हैं तो आप आंखों पर काला चश्मा लगाकर निकलें, इससे आपकी आंखों में तकलीफ नहीं होगी. इसके साथ ही आपको आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए, क्योंकि रगड़ने से यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है.

- अगर आपको आंख से जुड़ी कोई भी समस्या है तो बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों में कोई भी ड्रॉप नहीं डालना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.


यह भी पढ़ें : डीजीपी प्रशांत कुमार बोले- पुलिसकर्मियों को ORS और ठंडा पानी दिया जाए, धूप में ड्यूटी न करें बीमार कर्मचारी - UP DGP Prashant Kumar

यह भी पढ़ें : चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी: बब्बर शेरों और दूसरे पशुओं को किया दुलार; पर्यटकों के साथ गुजारा समय - CM Yogi In Gorakhpur Zoo

भीषण गर्मी से लोगों की आंखों में हो रही गंभीर समस्या (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

कानपुर : देश भर में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. इन तेज गर्म हवाओं से हर कोई बुरी तरह से बेहाल है. गर्मी के इस मौसम में लोगों को स्किन संबंधी समस्याओं के अलावा आंखों से जुड़ी समस्या भी काफी ज्यादा हो रही है. इस गर्मी के मौसम में लोगों की आंखों पर धूप और प्रदूषण का भी बुरा असर देखने को मिल रहा है. शहर के हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में भी रोजाना बड़ी संख्या में लोग आंखों से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा वह लोग हैं जो आंखों से पानी आने की समस्या से परेशान हैं. क्या कुछ कहना है नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन का. आइए जानते हैं, इस खास रिपोर्ट में...


आंखों से जुड़ी समस्याएं : ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि, इस भीषण गर्मी की वजह से लोगों की आंखों में संक्रमण और एलर्जी की समस्या हो रही है. उनकी आंखों में संक्रमण काफी तेजी से फैलता है. इसे वायरल कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसमें लोगों की आंखों से पानी निकलने लगता है, आंखों से कीचड़ आता है, आंखें चिपचिपाने लगती हैं, आंखें लाल हो जाती हैं और पलकें चिपकने लगती हैं.

उन्होंने बताया कि आंखों से पानी आने का एक और मुख्य कारण भी होता है. जिसे एलर्जी कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. यह बीमारी भी लोगों में काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. इसमें सिर्फ इतना अंतर होता है, कि आंखों में चिपचिपापन रहता है और आंखों में खुजली होने लगती है. उन्होंने बताया कि, कुछ लोग गर्मी में आंखों के साथ लापरवाही भी कर रहे हैं. जिसके चलते भी उनकी आंखों में एलर्जी हो रही है. शायद यही वजह है, कि आंखों के मरीजों की संख्या में लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है.



जानें कैसे रहें इस बीमारी से सावधान, क्या कुछ करें बचाव : नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि, इस भीषण गर्मी में लोगों को सबसे ज्यादा अपनी आंखों का ख्याल रखने की जरूरत है. वही, अगर आपको कंजंक्टिवाइटिस की बीमारी हो गई है तो आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. जिससे यह अन्य लोगों को न हो सके.

- ऐसे में आपको अपनी आंखों को हाथों से नहीं छूना चाहिए. फिर भी अगर आपने आंखों को छू लिया है तो हाथ को अच्छे से धुल लेना चाहिए. वहीं, ज्यादातर कोशिश करनी चाहिए कि आप बिना हाथ धुले अपनी आंखों को न छुएं.

- दूसरा आपका जो भी टॉवल है, रुमाल है उसे अलग रखना चाहिए. क्योंकि अगर घर का कोई भी सदस्य उसके संपर्क में आएगा तो उसे भी यह इंफेक्शन हो सकता है.

- आंखों को समय-समय पर ठंडे पानी से धुलते रहना चाहिए, ताकि आंखों में जो भी बैक्टीरिया है वह क्लीन होता रहे.

- इसके अलावा आप कभी भी घर से बाहर निकलते हैं तो आप आंखों पर काला चश्मा लगाकर निकलें, इससे आपकी आंखों में तकलीफ नहीं होगी. इसके साथ ही आपको आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए, क्योंकि रगड़ने से यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ सकती है.

- अगर आपको आंख से जुड़ी कोई भी समस्या है तो बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों में कोई भी ड्रॉप नहीं डालना चाहिए, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.


यह भी पढ़ें : डीजीपी प्रशांत कुमार बोले- पुलिसकर्मियों को ORS और ठंडा पानी दिया जाए, धूप में ड्यूटी न करें बीमार कर्मचारी - UP DGP Prashant Kumar

यह भी पढ़ें : चिड़ियाघर पहुंचे सीएम योगी: बब्बर शेरों और दूसरे पशुओं को किया दुलार; पर्यटकों के साथ गुजारा समय - CM Yogi In Gorakhpur Zoo

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.