कोडरमा: बोकारो और गढ़वा में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद से कोडरमा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. इतना ही नहीं स्वास्थ्य टीम घर-घर सर्वे कर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही मलेरिया और डेंगू को लेकर भी कोडरमा स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
कोडरमा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज ने बताया कि मलेरिया और डेंगू से बचाव करने के लिए घर-घर सर्वे किया जा रहा हैं और लोगों को बारिश के जमा पानी को डिस्ट्रॉय करने की सलाह दी जा रही है. इसके साथ ही लोगों को यह भी सलाह दी जा रही है कि अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया और डेंगू के लक्षण पाए जाए तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और अपनी जांच कराए.
डॉक्टर मनोज ने कहा कि मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था की गयी है. आपको बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में लोग इसकी चपेट में न आए इसके लिए कोडरमा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है और लगातार लोगों को मलेरिया और डेंगू से कैसे बचें इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: खूंटी शहरी क्षेत्र में डेंगू के मामले में वृद्धि, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग