जयपुर : लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निष्क्रिय रहे पदाधिकारियों को बदलने की कवायद में राजस्थान यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बदलने जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष के 170 पद के लिए 700 और ब्लॉक अध्यक्ष के 400 पदों के लिए 3,115 आवेदन आए हैं. अब इनमें से संगठन की नीति के अनुसार ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी.
राजस्थान युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन जसविंदर चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस राजस्थान के द्वारा 2 से 10 अगस्त के बीच ब्लॉक अध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. पूरे प्रदेश से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ आवेदन दिए और अपनी दावेदारी पेश की. प्रदेशभर में विधानसभा अध्यक्ष के 170 पद के लिए 700 और ब्लॉक अध्यक्ष के 400 पद के लिए 3,115 युवाओं ने आवेदन किया है. अब संगठन की नीति के आधार पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.
सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका : युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद और प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बताया कि ब्लॉक और विधानसभा अध्यक्ष की नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी जल्द दी जाएगी. संगठन में सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाया जाएगा और मौके दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नए पदाधिकारियों को मौके मिलने से संगठन को मजबूती मिलेगी.