ETV Bharat / state

टूरिस्ट सीजन में भी खस्ताहाल माल रोड, पूरा नहीं हुआ निर्माणकार्य, लोगों ने PWD की कार्यशैली पर खड़े किये सवाल - Mussoorie Mall Road

Mall Road Mussoorie मसूरी के मालरोड की क्षतिग्रस्त 10 मीटर सड़क का निर्माण न होने से लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली है. लोगों ने सरकार से लोकनिर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

Mussoorie Mall Road
मसूरी के मालरोड की सड़क क्षतिग्रस्त (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 6:43 PM IST

टूरिस्ट सीजन में भी खस्ताहाल माल रोड (video - ETV Bharat)

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर प्रशासन सभी तैयारियों पर नजर रखे हुए है. इसी बीच लोक निर्माणा विभाग की उदासीनता दिखने को मिली है. दरअसल पिछले साल मालरोड के 10 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अभी तक उक्त क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में आक्रोश है.

बता दें कि एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने लोकनिर्माण विभाग को 15 मई तक मालरोड के 10 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देशों को दरकिनार किया गया. जिससे लोगों ने लोकनिर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, उपेन्द्र थपलियाल और रविंद्र सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एसडीएम के निर्देशों के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मालरोड के 10 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग द्वारा लोहे के गाटर तो खड़े कर दिए गए हैं, लेकिन सड़क कब बनेगी यह भगवान भरोसे है. उन्होंने कहा कि 10 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण नहीं होने से माल रोड पर जाम लग रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कई योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि माल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाने को लेकर 7 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए. 10 मीटर की सड़क का निर्माण 10 दिन के अंदर हो जाना चाहिए, लेकिन लोक निर्माण विभाग को 10 मीटर की सड़क बनाने में सवा साल से भी ज्यादा का समय लग गया.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि 10 मीटर की सड़क निर्माण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. मालरोड में अत्याधिक वाहनों की आवाजाही और लोगों की भीड़ के कारण दिन में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर ठेकेदार को देर रात तक काम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द 10 मीटर की सड़क बनकर तैयार होगी.

ये भी पढ़ें-

टूरिस्ट सीजन में भी खस्ताहाल माल रोड (video - ETV Bharat)

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है. पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसको लेकर प्रशासन सभी तैयारियों पर नजर रखे हुए है. इसी बीच लोक निर्माणा विभाग की उदासीनता दिखने को मिली है. दरअसल पिछले साल मालरोड के 10 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन अभी तक उक्त क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों में आक्रोश है.

बता दें कि एसडीएम डॉक्टर दीपक सैनी ने लोकनिर्माण विभाग को 15 मई तक मालरोड के 10 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा निर्देशों को दरकिनार किया गया. जिससे लोगों ने लोकनिर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, उपेन्द्र थपलियाल और रविंद्र सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एसडीएम के निर्देशों के बाद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मालरोड के 10 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग द्वारा लोहे के गाटर तो खड़े कर दिए गए हैं, लेकिन सड़क कब बनेगी यह भगवान भरोसे है. उन्होंने कहा कि 10 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से का निर्माण नहीं होने से माल रोड पर जाम लग रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कई योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि माल रोड को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाने को लेकर 7 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए गए. 10 मीटर की सड़क का निर्माण 10 दिन के अंदर हो जाना चाहिए, लेकिन लोक निर्माण विभाग को 10 मीटर की सड़क बनाने में सवा साल से भी ज्यादा का समय लग गया.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल ने बताया कि 10 मीटर की सड़क निर्माण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. मालरोड में अत्याधिक वाहनों की आवाजाही और लोगों की भीड़ के कारण दिन में सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर ठेकेदार को देर रात तक काम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द 10 मीटर की सड़क बनकर तैयार होगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.