ETV Bharat / state

हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, 190 करोड़ रुपए में हुई डील, 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी लगी - INDIA MOST EXPENSIVE PENTHOUSE

हरियाणा के गुरुग्राम का एक पेंटहाउस 190 करोड़ रुपए में बिका है. इसे देश का अब तक का सबसे महंगा पेंटहाउस माना जा रहा है.

Penthouse sold for Rupees 190 Crore in Cyber city Gurugram Dlf Camellias Society Sets Record India Most Expensive Penthouse
हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड (Canva)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 8:42 PM IST

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम अब रियल एस्टेट सेक्टर में भी अपनी छाप छोड़ता हुआ नज़र आ रहा है. दरअसल गुरुग्राम के एक लग्ज़री पेंटहाउस का सौदा 190 करोड़ में हुआ है. इसे देश का अब तक का सबसे महंगा पेंटहाउस माना जा रहा है.

190 करोड़ रुपए में बिका पेंटहाउस : गुरुग्राम में एक पेंट हाउस का सौदा जब हुआ तो जिस कीमत पर ये डील हुई, उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल गुरुग्राम में एक पेंट हाउस का सौदा 190 करोड़ में हुआ है. गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियाज़ सोसाइटी में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के फाउंडर ने इस पेंट हाउस को 190 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है.

13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी दी : गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित कैमेलियाज़ सोसाइटी में इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फाउंडर ने 190 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा है. इस पेंटहाउस का एरिया 16,920 वर्ग फुट का है. इस पेंटहाउस से सरकार को भी राजस्व में इजाफा हुआ है क्योंकि पेंटहाउस की रजिस्ट्री के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी दी गई है. पेंटहाउस में जहां हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम है, वहीं ये अल्ट्रा लग्ज़री इंटीरियर से लैस है. इस पेंटहाउस की बिक्री के साथ रियल एस्टेट मार्केट में भी खलबली मची हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद गुरुग्राम के रियल एस्टेट मार्केट में भी बूम देखने को मिल रहा है क्योंकि इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में 100 करोड़ रुपए में एक फ्लैट का भी सौदा हुआ था जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है.

हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड (Etv Bharat)

पेंटहाउस क्या होता है ? : पेंटहाउस का मतलब एक ऊंची इमारत के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट जिसमें 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट से कहीं ज्यादा स्पेस होती है. किसी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर होने के चलते ये पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही बन सकता है. ऐसे में इसकी कीमत बाकी घरों के मुकाबले कहीं ज्यादा होती है. वहीं पेंटहाउस में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती. इसमें लग्ज़री और हाईटेक सुविधाओं की भरमार रहती है. साथ ही पेंटहाउस में शानदार स्वीमिंग पूल के अलावा टेरेस गार्डेन भी देखने को मिलता है. वहीं जिम जैसी सुविधाएं भी यहां मौजूद रहती है. मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में पेंटहाउस की काफी ज्यादा डिमांड है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "बम रखा है, उड़ा देंगे", हरियाणा के 5 होटलों को मिली ख़तरनाक धमकी

ये भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना लॉन्च की, बोले- एक है तो सेफ हैं को हरियाणा ने अपनाया

ये भी पढ़ें : मौत से पहले का वीडियो, मस्ती में गा रहे थे तीनों दोस्त,अचानक हुआ खौफनाक हादसा

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम अब रियल एस्टेट सेक्टर में भी अपनी छाप छोड़ता हुआ नज़र आ रहा है. दरअसल गुरुग्राम के एक लग्ज़री पेंटहाउस का सौदा 190 करोड़ में हुआ है. इसे देश का अब तक का सबसे महंगा पेंटहाउस माना जा रहा है.

190 करोड़ रुपए में बिका पेंटहाउस : गुरुग्राम में एक पेंट हाउस का सौदा जब हुआ तो जिस कीमत पर ये डील हुई, उसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. दरअसल गुरुग्राम में एक पेंट हाउस का सौदा 190 करोड़ में हुआ है. गुरुग्राम के डीएलएफ कैमेलियाज़ सोसाइटी में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के फाउंडर ने इस पेंट हाउस को 190 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर खरीदा है.

13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी दी : गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित कैमेलियाज़ सोसाइटी में इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फाउंडर ने 190 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा है. इस पेंटहाउस का एरिया 16,920 वर्ग फुट का है. इस पेंटहाउस से सरकार को भी राजस्व में इजाफा हुआ है क्योंकि पेंटहाउस की रजिस्ट्री के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी दी गई है. पेंटहाउस में जहां हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम है, वहीं ये अल्ट्रा लग्ज़री इंटीरियर से लैस है. इस पेंटहाउस की बिक्री के साथ रियल एस्टेट मार्केट में भी खलबली मची हुई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बाद गुरुग्राम के रियल एस्टेट मार्केट में भी बूम देखने को मिल रहा है क्योंकि इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम में 100 करोड़ रुपए में एक फ्लैट का भी सौदा हुआ था जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है.

हरियाणा के पेंटहाउस ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड (Etv Bharat)

पेंटहाउस क्या होता है ? : पेंटहाउस का मतलब एक ऊंची इमारत के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट जिसमें 3 बीएचके और 4 बीएचके फ्लैट से कहीं ज्यादा स्पेस होती है. किसी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर होने के चलते ये पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही बन सकता है. ऐसे में इसकी कीमत बाकी घरों के मुकाबले कहीं ज्यादा होती है. वहीं पेंटहाउस में सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती. इसमें लग्ज़री और हाईटेक सुविधाओं की भरमार रहती है. साथ ही पेंटहाउस में शानदार स्वीमिंग पूल के अलावा टेरेस गार्डेन भी देखने को मिलता है. वहीं जिम जैसी सुविधाएं भी यहां मौजूद रहती है. मुंबई, नोएडा, गुरुग्राम, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में पेंटहाउस की काफी ज्यादा डिमांड है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : "बम रखा है, उड़ा देंगे", हरियाणा के 5 होटलों को मिली ख़तरनाक धमकी

ये भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी ने पानीपत में बीमा सखी योजना लॉन्च की, बोले- एक है तो सेफ हैं को हरियाणा ने अपनाया

ये भी पढ़ें : मौत से पहले का वीडियो, मस्ती में गा रहे थे तीनों दोस्त,अचानक हुआ खौफनाक हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.