ETV Bharat / state

10 लाख की सड़क 10 माह में जर्जर, पेंड्रा के वनांचल इलाकों में चरम पर भ्रष्टाचार - पेंड्रा रोड निर्माण में भ्रष्टाचार

पेंड्रा के वनांचल इलाकों के ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए लाखों रुपये खर्च कर सड़क बनाई जा रही है. लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.

Pendra corruption in road
पेंड्रा घाटबहरा पंचायत में सड़क
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 11:18 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा जिले के घाटबहरा ग्राम पंचायत में जिला खनिज न्यास योजना (DMF) मद से 300 मीटर सीसी रोड बनाई गई. इस रोड को बनाने में 10 लाख रुपये की राशि डीएमएफ से खर्च हुई. रोड की स्वीकृति दिसंबर 2022 में मिली. इसके कुछ दिनों बाद ही रोड बनाने का काम शुरू हो गया. लेकिन अब इस सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि अच्छी खासी गाड़ी इस सड़क पर चलाने में गाड़ी के पुर्जे अलग अलग हो जाए.

corruption in road construction
10 लाख खर्च कर बनाई सड़क

10 महीने में ही सड़क हुई जर्जर: पेंड्रा जनपद के रामगढ़ में ग्रामीणों को सुगम आवाजाही और बारिश के दिनों में कीचड़ मुक्त सड़क देने के लिए सरकार ने इस सड़क की स्वीकृति दी थी. 10 लाख रुपए लागत की सड़क सिर्फ 10 महीने में ही जर्जर हो गई. सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़क से गिट्टी बाहर निकलने लगी. सड़क जगह-जगह से क्रेक हो गई और टूटने लगी है.

जर्जर सड़क की हालत देखकर ग्रामीणों ने मामले की मौखिक शिकायत संबंधित लोगों से की. जिसके बाद आनन फानन में महीने भर पहले सड़क की मरम्मत की गई. पुनः मरम्मत के नाम पर सड़क पर कंक्रीट की पतली परत डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई. बावजूद इसके हल्के हाथों से ही सड़क उखड़ जा रही है.

सरपंच ने अपने आदमियों से सड़क निर्माण का काम कराया. सड़क अपने आप उखड़ रही है. इस सड़क पर भारी गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल नहीं है. - अंजोर सिंह, ग्रामीण, रामगढ़

जांच कर नई सड़क बनाने का दिया आश्वासन: मामले में जब जनपद सीईओ से बात की गई तो उन्होंने खराब गुणवत्ता के साथ बनी सड़क की बात कबूल करते हुए उस पर तकनीकी विभाग की टीम से जांच कराने की बात कही. साथ ही लंबित भुगतान पूरी तरह मजबूत सड़क बनने के बाद ही करने की बात कही है.

रोड निर्माण में तकनीकि त्रुटि हुई है. टेक्नीकल टीम से जांच कराकर उसमें जो भी कमी नजर आएगी उसे दूर किया जाएगा. सड़क ठीक नहीं होती है तो दोबार नई सड़क बनाई जाएगी. -संजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पेंड्रा

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा धमतरी का जबर्रा पुल, गारंटी पीरियड के बाद भी नहीं हो रहा निर्माण !
कोंडागांव उद्यानिकी विभाग पर भ्रष्टाचार करने का आरोप, विभाग का दावा नियमों के तहत हुआ काम
राम वन गमन पथ योजना में भ्रष्टाचार पर होगी कार्रवाई, बिठाई जाएगी कमेटी : सीएम साय

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेंड्रा जिले के घाटबहरा ग्राम पंचायत में जिला खनिज न्यास योजना (DMF) मद से 300 मीटर सीसी रोड बनाई गई. इस रोड को बनाने में 10 लाख रुपये की राशि डीएमएफ से खर्च हुई. रोड की स्वीकृति दिसंबर 2022 में मिली. इसके कुछ दिनों बाद ही रोड बनाने का काम शुरू हो गया. लेकिन अब इस सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि अच्छी खासी गाड़ी इस सड़क पर चलाने में गाड़ी के पुर्जे अलग अलग हो जाए.

corruption in road construction
10 लाख खर्च कर बनाई सड़क

10 महीने में ही सड़क हुई जर्जर: पेंड्रा जनपद के रामगढ़ में ग्रामीणों को सुगम आवाजाही और बारिश के दिनों में कीचड़ मुक्त सड़क देने के लिए सरकार ने इस सड़क की स्वीकृति दी थी. 10 लाख रुपए लागत की सड़क सिर्फ 10 महीने में ही जर्जर हो गई. सड़क निर्माण के कुछ दिन बाद ही सड़क से गिट्टी बाहर निकलने लगी. सड़क जगह-जगह से क्रेक हो गई और टूटने लगी है.

जर्जर सड़क की हालत देखकर ग्रामीणों ने मामले की मौखिक शिकायत संबंधित लोगों से की. जिसके बाद आनन फानन में महीने भर पहले सड़क की मरम्मत की गई. पुनः मरम्मत के नाम पर सड़क पर कंक्रीट की पतली परत डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई. बावजूद इसके हल्के हाथों से ही सड़क उखड़ जा रही है.

सरपंच ने अपने आदमियों से सड़क निर्माण का काम कराया. सड़क अपने आप उखड़ रही है. इस सड़क पर भारी गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल नहीं है. - अंजोर सिंह, ग्रामीण, रामगढ़

जांच कर नई सड़क बनाने का दिया आश्वासन: मामले में जब जनपद सीईओ से बात की गई तो उन्होंने खराब गुणवत्ता के साथ बनी सड़क की बात कबूल करते हुए उस पर तकनीकी विभाग की टीम से जांच कराने की बात कही. साथ ही लंबित भुगतान पूरी तरह मजबूत सड़क बनने के बाद ही करने की बात कही है.

रोड निर्माण में तकनीकि त्रुटि हुई है. टेक्नीकल टीम से जांच कराकर उसमें जो भी कमी नजर आएगी उसे दूर किया जाएगा. सड़क ठीक नहीं होती है तो दोबार नई सड़क बनाई जाएगी. -संजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पेंड्रा

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा धमतरी का जबर्रा पुल, गारंटी पीरियड के बाद भी नहीं हो रहा निर्माण !
कोंडागांव उद्यानिकी विभाग पर भ्रष्टाचार करने का आरोप, विभाग का दावा नियमों के तहत हुआ काम
राम वन गमन पथ योजना में भ्रष्टाचार पर होगी कार्रवाई, बिठाई जाएगी कमेटी : सीएम साय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.