जयपुर: राजस्थान में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. इस बीच सरकार जहां युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर मुहैया करवाने के मुद्दे पर अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, कांग्रेस ने नौकरियों की घोषणाओं को छलावा बताया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि वादा एक साल में एक लाख नौकरियां देने का था, लेकिन सालभर बाद 72,122 पदों पर नौकरी की भर्ती निकाली गई है. इसमें भी 54 हजार से ज्यादा चतुर्थ श्रेणी के पद हैं. 13 हजार से ज्यादा भर्तियां संविदा पर होंगी. उन्होंने भाजपा सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर बयान जारी कर कहा, 'भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में 1 साल में 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती सालभर बाद आई और वो भी 72,155 पदों की. छल देखिए...इसमें 52,453 चतुर्थ श्रेणी के पद हैं और 13,482 संविदा कर्मियों के पद हैं.
भाजपा सरकार ने बजट घोषणा में 1 साल में 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन भर्ती सालभर बाद आई और वो भी 72,155 पदों की।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 13, 2024
छल देखिए.. इसमें 52,453 चतुर्थ श्रेणी के पद हैं
और 13,482 संविदा कर्मियों के पद हैं।
5 साल तक संविदा भर्ती का विरोध करने वाली भाजपा ने संविदा भर्ती निकालकर…
पढ़ें: राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती
संविदा पर भर्ती युवाओं के साथ धोखा: उन्होंने कहा कि 5 साल तक संविदा भर्ती का विरोध करने वाली भाजपा ने संविदा भर्ती निकालकर युवाओं के साथ धोखा किया है. कांग्रेस सरकार ने संविदा भर्ती को खत्म करने का फैसला किया था. संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए 'राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022' बनाया. इसके तहत 1 लाख 10 हजार संविदाकर्मियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए स्क्रीनिंग प्रकिया प्रारंभ की एवं कई विभागों में नए पदों के सृजन को मंजूरी दी.
भाजपा सरकार पर विश्वासघात का आरोप: इस बयान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, भाजपा ने सत्ता में आने के बाद संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की प्रकिया को आगे नहीं बढ़ाया. उल्टा संविदा पर नई भर्ती निकाली और सफाईकर्मियों की प्रस्तावित भर्ती को भी संविदा पर कराने का ऐलान कर दिया. युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाली भाजपा उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
प्रोफेशनल डिग्रीधारियों को नहीं मौका: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- सरकार द्वारा जारी 72 हजार की भर्ती में चतुर्थ श्रेणी एवं संविधाकर्मियों के अलावा अन्य पदों के लिए सिर्फ 6,220 पद हैं. लेक्चरर, टीचर, इंजीनियर, कंपाउंडर, इंस्पेक्टर जैसी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं एवं अन्य प्रोफेशनल डिग्रीधारकों के लिए सरकार ने कोई अवसर प्रदान नहीं किया.