ETV Bharat / state

किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की चर्चाओं पर लगा विराम ! बजट पूर्व संवाद बैठक में शामिल हुए कृषि मंत्री - Pause On Kirodi Meena Resignation - PAUSE ON KIRODI MEENA RESIGNATION

Pause On Kirodi Meena Resignation, इस्तीफे की तमाम अटकलों के बीच शुक्रवार को राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा वीसी के जरिए बजट पूर्व संवाद बैठक से जुड़े. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में किसानों, पशुपालकों और डेयरी संघ के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई. वहीं, अपने विधानसभा क्षेत्र में होने की वजह से कृषि मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए.

Pause On Kirodi Meena Resignation
किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की चर्चाओं पर लगा विराम ! (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 5:31 PM IST

जयपुर. दौसा संसदीय सीट हारने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कह चुके राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लगातार सुर्खियों में हैं. पहले रामायण की चौपाइयों के जरिए तो अब सरकारी वाहन और दफ्तर में गैरमौजूदगी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस्तीफे को लेकर बने सस्पेंस के बीच शुक्रवार को एक बार किरोड़ीलाल मीणा ने सभी को चौंकाने का काम किया. मंत्री मीणा सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई किसानों, पशुपालकों और डेयरी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.

बजट पूर्व संवाद बैठक में शामिल हुए कृषि मंत्री : दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा को सीएमओ में चल रही प्री बजट बैठक में भी शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आए. उनको छोड़कर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक बैठक में शामिल हुए. किरोड़ीलाल मीणा की गैरमौजूदगी के बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई कि वो पहले ही सरकार गाड़ी और ऑफिस आना छोड़ चुके हैं और अब बजट सुझाव को लेकर हो रही महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुए. ऐसे में उनके इस्तीफे की संभवना बढ़ जाती है, लेकिन इसी बीच किरोड़ीलाल मीणा वीसी के जरिए बैठक में शामिल हो गए.

इसे भी पढ़ें - किरोड़ी लाल मीणा ने छोड़ी मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाएं, अब जल्द दे सकते हैं इस्तीफा - Kirodi Meena Gave Up Facilities

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार से ही अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे हैं. अभी तक जितनी भी प्री बजट बैठकें हुई हैं. उन बैठकों में संबंधित विभाग से जुड़े मंत्री मौजूद रहे हैं. शुक्रवार को सीएमओ में किसान, पशुपालक और डेयरी प्रतिनिधियों के साथ सीएम संवाद कर रहे हैं.

इस्तीफे की अटकलों पर विराम ! : कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के चुनाव हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. किरोड़ी मीणा लगातार दौसा लोकसभा सीट से प्रचार के दौरान इस बात को लेकर बयान देते रहे. उन्होंने कहा था कि अगर उनके क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की हार होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी और ऐसी स्थिति में वो मंत्री पद छोड़ देंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए इस्तीफे के संकेत भी दिए थे. उन्होंने ने लिखा कि 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए.'

इसे भी पढ़ें - दौसा में भाजपा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट, लिखा- 'प्राण जाए पर वचन न जाई' - Kirodi Lal Meena Gave Big Hint

हालांकि, उन्होंने परिणाम आने के 15 दिन बाद भी इस्तीफा नहीं दिया, लेकिन सरकारी गाड़ी और विभाग की फाइलें देखनी बंद कर दी. इतना ही नहीं मीणा पिछले 15 दिन में किसी विभागीय बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, लेकिन शुक्रवार को जिस तरह से बजट पूर्व संवाद बैठक में वो वीसी के जरिए जुड़े, उसके बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की दखल के बाद मीणा इस्तीफा देने के फैसले से पीछे हट गए हैं.

जयपुर. दौसा संसदीय सीट हारने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कह चुके राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा लगातार सुर्खियों में हैं. पहले रामायण की चौपाइयों के जरिए तो अब सरकारी वाहन और दफ्तर में गैरमौजूदगी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस्तीफे को लेकर बने सस्पेंस के बीच शुक्रवार को एक बार किरोड़ीलाल मीणा ने सभी को चौंकाने का काम किया. मंत्री मीणा सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई किसानों, पशुपालकों और डेयरी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.

बजट पूर्व संवाद बैठक में शामिल हुए कृषि मंत्री : दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा को सीएमओ में चल रही प्री बजट बैठक में भी शामिल होना था, लेकिन वो नहीं आए. उनको छोड़कर पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक बैठक में शामिल हुए. किरोड़ीलाल मीणा की गैरमौजूदगी के बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई कि वो पहले ही सरकार गाड़ी और ऑफिस आना छोड़ चुके हैं और अब बजट सुझाव को लेकर हो रही महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुए. ऐसे में उनके इस्तीफे की संभवना बढ़ जाती है, लेकिन इसी बीच किरोड़ीलाल मीणा वीसी के जरिए बैठक में शामिल हो गए.

इसे भी पढ़ें - किरोड़ी लाल मीणा ने छोड़ी मंत्रियों को मिलने वाली सुविधाएं, अब जल्द दे सकते हैं इस्तीफा - Kirodi Meena Gave Up Facilities

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार से ही अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे हैं. अभी तक जितनी भी प्री बजट बैठकें हुई हैं. उन बैठकों में संबंधित विभाग से जुड़े मंत्री मौजूद रहे हैं. शुक्रवार को सीएमओ में किसान, पशुपालक और डेयरी प्रतिनिधियों के साथ सीएम संवाद कर रहे हैं.

इस्तीफे की अटकलों पर विराम ! : कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के चुनाव हारने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. किरोड़ी मीणा लगातार दौसा लोकसभा सीट से प्रचार के दौरान इस बात को लेकर बयान देते रहे. उन्होंने कहा था कि अगर उनके क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की हार होती है तो उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी और ऐसी स्थिति में वो मंत्री पद छोड़ देंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए इस्तीफे के संकेत भी दिए थे. उन्होंने ने लिखा कि 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाए.'

इसे भी पढ़ें - दौसा में भाजपा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट, लिखा- 'प्राण जाए पर वचन न जाई' - Kirodi Lal Meena Gave Big Hint

हालांकि, उन्होंने परिणाम आने के 15 दिन बाद भी इस्तीफा नहीं दिया, लेकिन सरकारी गाड़ी और विभाग की फाइलें देखनी बंद कर दी. इतना ही नहीं मीणा पिछले 15 दिन में किसी विभागीय बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, लेकिन शुक्रवार को जिस तरह से बजट पूर्व संवाद बैठक में वो वीसी के जरिए जुड़े, उसके बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की दखल के बाद मीणा इस्तीफा देने के फैसले से पीछे हट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.