जयपुर. एसीबी ने जिले की बस्सी तहसील में एक पटवारी और उसके ग्राम प्रतिहारी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई ने यह कार्रवाई की. कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी.
ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई को एक शिकायत मिली थी कि कृषि भूमि का सीमाज्ञान कार्य करने की एवज में बस्सी तहसील के बराला पटवार हलका की पटवारी रीना सोयल 45 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही है. उसके पास खजूरियान ब्राह्ममणान हलका का चार्ज भी है. वह यह रिश्तव उसके ग्राम प्रतिहारी रोडूमल के माध्यम से मांग रही है.
पढ़ें: राजसमंद में एसीबी का शिकंजा, रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में उप अधीक्षक पुलिस नीरज भारद्वाज और उनकी टीम ने ट्रेप कार्रवाई की और आरोपी पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल को परिवादी से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
टोल फ्री नंबर पर सूचना देने की अपील: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.