पटनाः अपराधियो का दुस्साहस किस कदर बढ़ता जा रहा है ये देखने को मिला पटना-गया स्टेट हाई-वे पर, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
कर्मचारियों को लॉकर रूम में किया बंदः जानकारी के मुताबिक दिन के करीब डेढ़ बजे थे. बैंक के कर्मचारी लंच की तैयारी कर ही रहे थे कि पांच नकाबपोश अपराधी हाथों में हथियार लिए बैंक में आ धमके. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पहले बैंक मैनेजर को अपने कब्जे में लिया और फिर बैंक के कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया.
विरोध करने पर मारपीटः इस दौरान एक कर्मचारी ने लूट का विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद सभी लोग पूरी तरह सहम गये और फिर अपराधियों ने ग्राहकों से कलेक्शन कर लाए गए 28 हजार 100 रुपये लूट लिए.
पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेजः लूट की घटना की खबर मिलते ही डीएसपी कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से लूट के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और उसके आधार पर मामले की जांच में जुट गयी.
"लूट की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मसौढी की ओर भाग निकले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. तकनीकी अनुसंधान टीम को बुलाया गया है और जांच पड़ताल चल रही है. कुल 5 अपराधी थे. तीन बैंक के बाहर थे और दो अंदर थे,जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है.लंच के टाइम पर सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया है" कन्हैया कुमार, डीएसपी
बढ़ता जा रहा है अपराधियों का दुस्साहसः फिलहाल इस घटना से एक बात फिर साफ हो गयी है कि बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. पटना-गया स्टेट हाई-वे पर दिनदहाड़े लूट की ये घटना बिहार पुलिस की कार्य शैली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है.