ETV Bharat / state

पटना में उत्कर्ष फाइनांस में दिनदहाड़े लूट, कर्मचारियों को लॉकर रूम में किया बंद फिर वारदात को दिया अंजाम - BANK LOOT - BANK LOOT

UTKARSH SMALL FINANCE LOOT: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट कर पटना पुलिस को एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है. घटना पटना-गया स्टेट हाई-वे की है. जहां हथियारबंद लुटरों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में घुसकर कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया और रकम लूट कर फरार हो गये, पढ़िये पूरी खबर

दिनदहाड़े लूट
दिनदहाड़े लूट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 10:04 PM IST

पटना में दिनदहाड़े लूट (ETV BHARAT)

पटनाः अपराधियो का दुस्साहस किस कदर बढ़ता जा रहा है ये देखने को मिला पटना-गया स्टेट हाई-वे पर, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

कर्मचारियों को लॉकर रूम में किया बंदः जानकारी के मुताबिक दिन के करीब डेढ़ बजे थे. बैंक के कर्मचारी लंच की तैयारी कर ही रहे थे कि पांच नकाबपोश अपराधी हाथों में हथियार लिए बैंक में आ धमके. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पहले बैंक मैनेजर को अपने कब्जे में लिया और फिर बैंक के कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया.

विरोध करने पर मारपीटः इस दौरान एक कर्मचारी ने लूट का विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद सभी लोग पूरी तरह सहम गये और फिर अपराधियों ने ग्राहकों से कलेक्शन कर लाए गए 28 हजार 100 रुपये लूट लिए.

पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेजः लूट की घटना की खबर मिलते ही डीएसपी कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से लूट के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और उसके आधार पर मामले की जांच में जुट गयी.

"लूट की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मसौढी की ओर भाग निकले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. तकनीकी अनुसंधान टीम को बुलाया गया है और जांच पड़ताल चल रही है. कुल 5 अपराधी थे. तीन बैंक के बाहर थे और दो अंदर थे,जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है.लंच के टाइम पर सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया है" कन्हैया कुमार, डीएसपी

बढ़ता जा रहा है अपराधियों का दुस्साहसः फिलहाल इस घटना से एक बात फिर साफ हो गयी है कि बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. पटना-गया स्टेट हाई-वे पर दिनदहाड़े लूट की ये घटना बिहार पुलिस की कार्य शैली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना के एक्सिस बैंक में लाखों की लूट, पिस्टल की नोंक पर लुटेरों ने उड़ाए 19.50 लाख रुपए - Loot in DEVKULI Axis Bank

बिहार में ये क्या हो रहा है, दिनदहाड़े बीच रोड पर बस रोका, लूटपाट का विरोध किया तो दो लोगों को मार दी गोली - Loot In Begusarai

मॉर्निंग वॉक पर गये लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, जानें-कैसे पुलिस ने पकड़ा पूरा गैंग - Criminal arrested in Patna

पटना में दिनदहाड़े लूट (ETV BHARAT)

पटनाः अपराधियो का दुस्साहस किस कदर बढ़ता जा रहा है ये देखने को मिला पटना-गया स्टेट हाई-वे पर, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

कर्मचारियों को लॉकर रूम में किया बंदः जानकारी के मुताबिक दिन के करीब डेढ़ बजे थे. बैंक के कर्मचारी लंच की तैयारी कर ही रहे थे कि पांच नकाबपोश अपराधी हाथों में हथियार लिए बैंक में आ धमके. अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर पहले बैंक मैनेजर को अपने कब्जे में लिया और फिर बैंक के कर्मचारियों को लॉकर रूम में बंद कर दिया.

विरोध करने पर मारपीटः इस दौरान एक कर्मचारी ने लूट का विरोध करने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद सभी लोग पूरी तरह सहम गये और फिर अपराधियों ने ग्राहकों से कलेक्शन कर लाए गए 28 हजार 100 रुपये लूट लिए.

पुलिस के हाथ लगी सीसीटीवी फुटेजः लूट की घटना की खबर मिलते ही डीएसपी कन्हैया कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से लूट के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और उसके आधार पर मामले की जांच में जुट गयी.

"लूट की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मसौढी की ओर भाग निकले हैं. जिसकी जांच की जा रही है. तकनीकी अनुसंधान टीम को बुलाया गया है और जांच पड़ताल चल रही है. कुल 5 अपराधी थे. तीन बैंक के बाहर थे और दो अंदर थे,जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है.लंच के टाइम पर सोच समझकर इस घटना को अंजाम दिया है" कन्हैया कुमार, डीएसपी

बढ़ता जा रहा है अपराधियों का दुस्साहसः फिलहाल इस घटना से एक बात फिर साफ हो गयी है कि बिहार में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. पटना-गया स्टेट हाई-वे पर दिनदहाड़े लूट की ये घटना बिहार पुलिस की कार्य शैली पर बड़े सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना के एक्सिस बैंक में लाखों की लूट, पिस्टल की नोंक पर लुटेरों ने उड़ाए 19.50 लाख रुपए - Loot in DEVKULI Axis Bank

बिहार में ये क्या हो रहा है, दिनदहाड़े बीच रोड पर बस रोका, लूटपाट का विरोध किया तो दो लोगों को मार दी गोली - Loot In Begusarai

मॉर्निंग वॉक पर गये लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, जानें-कैसे पुलिस ने पकड़ा पूरा गैंग - Criminal arrested in Patna

Last Updated : Jun 21, 2024, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.