पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जाम लगना बहुत बड़ी समस्या है. कई इलाकों में तो लोग घंटों तक जाम से दो-चार होते हुए अपने गतंव्य तक पहुंच पाते हैं. ऐसे में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पटना के नये ट्रैफिक एसपी अपरिजात लोहान एक्शन में है. ट्रैफिक एसपी पटना के अलग-अलग इलाकों में जाकर खुद यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करते नजर आ रहे हैं. कई लोगों को तो नये ट्रैफिक एसपी को देखकर 'सिंघम' की याद आ रही है.
'उत्तरी बुद्ध रूट को किया गया वनवे': पिछले दिनों वीरचंद पटेल पथ पर नो पार्किंग जोन में खड़ी आरजेडी नेताओं की गाड़ियों के चालान काटने के बाद चर्चा में आए ट्रैफिक एसपी ने रविवार को छज्जूबाग इलाके के आसपास ट्रैफिक कंट्रोल करते दिखे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोतवाली थाना से लेकर पुलिस लाइन के गेट तक उत्तरी बुद्ध मार्ग को वनवे कर दिया गया है.
"गाड़ियां कोतवाली थाने से पुलिस लाइन की ओर जा सकेंगी और कोई गाड़ी पुलिस लाइन से कोतवाली की तरफ नहीं जाएगी. ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं वहीं रविवार के दिन बुद्धमार्ग वाले रूट को वनवे कर ट्रायल किया जाएगा अगर यह ट्रायल सही रहा तो इसे आगे भी वनवे कर दिया जाएगा"- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना
मरीन ड्राइव पर 500 मीटर में बनेंगे पार्किंग जोनः पटना के मरीन ड्राइव पर जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक एसपी ने कहा कि मरीन ड्राइव पर खाने-पीने की ढेर सारी दुकाने हैं. ऐसे में लोग बीच रोड पर ही गाड़ी रोक कर खाने-पीने का सामान खरीदते हैं, जिससे जाम लगता है.
"जाम की समस्या से निजात के लिए गंगा पाथवे पर 500 मीटर में पार्किंग जॉन बनाया जाएगा, जहां लोग गाड़ी पार्क कर घूमने और खाने-पीने का लुफ्त उठा सकेंगे.वहीं नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने पर कार्रवाई की जाएगी"- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना
'दुर्गा पूजा के दौरान ड्रोन से निगरानी': ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जाम से निजात पाने के लिए लगातार सर्वे कराया जा रहा है. अभी तक 30 से अधिक चौक चौराहे को चिन्हित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर कई रूट में बदलाव भी किया जाएगा.
"दुर्गा पूजा के दौरान जाम से निजात दिलाने के लिए एरियल सर्वे कराया जाएगा इसके लिए ड्रोन की मांग की गई है. जहां-जहां जाम की समस्या उत्पन्न होगी ड्रोन के माध्यम उन जगहों को भी चिन्हित किया जाएगा ताकि को जल्द से जल्द जाम से मुक्त करने की व्यवस्था की जा सके."- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना
ये भी पढ़ेंःपटना ट्रैफिक SP ने काटा चालान, RJD बोली- 'BJP के इशारों पर किया गया परेशान' - rjd membership drive