ETV Bharat / state

पटना ट्रैफिक एसपी ने की हजारों लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा, लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं!

पटना ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. हजारों लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है.

Patna Traffic Police
पटना ट्रैफिक पुलिस का एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात नियम का पालन न करने वालों के लिए पूरे पटना में चौराहे पर कैमरे लगाए गए हैं. वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ऑनलाइन चालान भी काटा जाता है. इसी कड़ी में पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की ओर से बड़ी पहल करते हुए नियम का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की अनुशंसा की गई है.

पटना ट्रैफिक पुलिस का एक्शन: वहीं राजधानी पटना में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. यातायात नियम के पालन नहीं करने वाले लोगों के लिए पटना के गांधी मैदान के पास ICCC का कार्यालय बनाया गया है. जहां से ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाती है. व्हाय ई ट्रिपल सी के द्वारा कई जब चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. जिस बॉक्स के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकता है.

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान (ETV Bharat)

हजारों लाइसेंस कैंसिल करने की अनुशंसा: यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने के मामले में पटना यातायात पुलिस द्वारा पिछले 6 माह में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5691 लोगों का लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही 133 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी पटना को प्रस्ताव भेजा गया है.

Patna Traffic Police
पटना में चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (ETV Bharat)

क्या बोले ट्रैफिक एसपी?: पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने साफ तौर से बताया है कि अब तक समन की कार्रवाई कई बार की जा चुकी है. नोटिस भेजने के बाद अगर यातायात नियम का उल्लंघन करते हैं और बार-बार चालन करता है तो आपराधिक मामले भी दर्ज हो सकते हैं. व्हाई यू उन्होंने साफ तरीके से कहा है कि यातायात नियम का बार-बार उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अगर नहीं सुधरेंगे तो इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है.

"यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों को कई बार नोटिस भेजा गया है लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में अब लाइसेंस रद्द करने और वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है."- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना

ये भी पढ़ें: बिहार के लोग अब नहीं फंसेंगे ट्रैफिक जाम में, मोबाइल पर मिलेगा पल-पल का अपडेट - Traffic Map My India App

पटना: राजधानी पटना में यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात नियम का पालन न करने वालों के लिए पूरे पटना में चौराहे पर कैमरे लगाए गए हैं. वहीं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर ऑनलाइन चालान भी काटा जाता है. इसी कड़ी में पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान की ओर से बड़ी पहल करते हुए नियम का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की अनुशंसा की गई है.

पटना ट्रैफिक पुलिस का एक्शन: वहीं राजधानी पटना में आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है. यातायात नियम के पालन नहीं करने वाले लोगों के लिए पटना के गांधी मैदान के पास ICCC का कार्यालय बनाया गया है. जहां से ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाती है. व्हाय ई ट्रिपल सी के द्वारा कई जब चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. जिस बॉक्स के माध्यम से आकस्मिक स्थिति में कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट कंट्रोल रूम में फोन कर मदद ले सकता है.

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान (ETV Bharat)

हजारों लाइसेंस कैंसिल करने की अनुशंसा: यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने के मामले में पटना यातायात पुलिस द्वारा पिछले 6 माह में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5691 लोगों का लाइसेंस निलंबित करने की अनुशंसा की गई है. साथ ही 133 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी पटना को प्रस्ताव भेजा गया है.

Patna Traffic Police
पटना में चौराहे पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे (ETV Bharat)

क्या बोले ट्रैफिक एसपी?: पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने साफ तौर से बताया है कि अब तक समन की कार्रवाई कई बार की जा चुकी है. नोटिस भेजने के बाद अगर यातायात नियम का उल्लंघन करते हैं और बार-बार चालन करता है तो आपराधिक मामले भी दर्ज हो सकते हैं. व्हाई यू उन्होंने साफ तरीके से कहा है कि यातायात नियम का बार-बार उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अगर नहीं सुधरेंगे तो इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी. लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है.

"यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों को कई बार नोटिस भेजा गया है लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में अब लाइसेंस रद्द करने और वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है."- अपराजित लोहान, ट्रैफिक एसपी, पटना

ये भी पढ़ें: बिहार के लोग अब नहीं फंसेंगे ट्रैफिक जाम में, मोबाइल पर मिलेगा पल-पल का अपडेट - Traffic Map My India App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.