पटना: बिहार में छठ महापर्व के समापन के साथ ही हवाई किराया में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. आज के दिन कोई यात्री अगर पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जाना चाहता है, तो उन्हें 30000 रुपये तक का टिकट लेकर हवाई सफर करना होगा. यह सिलसिला 12 नवंबर तक का बना हुआ है.
इन शहरों का टिकट कॉस्ट छू रहा आसमान: आज से लेकर 12 नवंबर तक मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और दिल्ली सहित अन्य शहरों के हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं दिल्ली से पटना आने वाले हवाई किराये में काफी कमी आई है. अगर कोई यात्री अभी दिल्ली से पटना आना चाहता है, तो उसे 4000 रुपये किराया चुकाना होगा.
बढ़ा इन शहरों का किराया: उधर मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई से आने वाली फ्लाइट का भी किराया काफी बढ़ गया है. हालांकि पटना से मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद सहित अन्य शहरों का भी किराया आसमान छू रहा है. छठ महापर्व के समापन के साथ ही इस तरह की स्थिति पटना एयरपोर्ट पर देखी जा रही है.
ट्रेनों का भी हाल हुआ बेहाल: कुल मिलाकर देखें तो छठ महापर्व खत्म होते ही बिहार के लोग अब अन्य शहर को जाने लगे हैं. यही कारण है कि भारी भीड़ होने की वजह से हवाई किराए में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है. रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. जिसके वजह से टिकट काउंटर पर लगातार लंबी लाइन लगी हुई है. हालांकि छठ महापर्व को लेकर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है.
इसे भी पढ़ेंः