ETV Bharat / state

बिहार में महिला यात्रियों को अब नों टेंशन, डायल 112 की टीम रखेगी आपका पल-पल ख्याल, DGP ने की सुविधा की शुरुआत - SURAKSHIT SAFAR SUVIDHA

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 9:11 PM IST

SURAKSHIT SAFAR SUVIDHA BY 112: बिहार पुलिस ने महिलाओं का सफर सुरक्षित बनाने के लिए गुरुवार से 6 जिलों में पायलट प्रॉजेक्ट के तहत 'सुरक्षित सफर सुविधा' नाम की सेवा शुरू की. इस सेवा के तहत डायल 112 की टीम महिलाओं की जीपीएस टॅैकिंग तो करेगी ही, कॉल करने पर तुरंत ही मदद के लिए भी पहुंचेगी, पढ़िये पूरी खबर

6 जिलों में सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत
6 जिलों में सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत (ETV BHARAT)
बिहार में महिला यात्रियों को अब नों टेंशन (ETV BHARAT)

पटनाः हरियाणा और तेलंगाना के बाद बिहार देश का तीसरा राज्य बन चुका है, जहां एक कॉल पर डायल 112 से महिलाओं की GPS से ट्रैकिंग होगी. गुरुवार को बिहार के DGP आलोक राज ने इसकी शुरुआत की. वैसे तो 15 सितंबर से ये सेवा बिहार के सभी जिलों में शुरू होगी, लेकिन गुरुवार को फिलहाल 6 जिलों में इसकी शुरुआत कर दी गयी.

'सुरक्षित सफर सुविधा': बिहार पुलिस की इस खास सेवा को नाम 'सुरक्षित सफर सुविधा' रखा गया है. इसके तहत कोई भी महिला यात्री डायल 112 को कॉल कर अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता मांग सकती है. कॉल करने पर पुलिस महिला यात्रियों की जीपीएस ट्रैकिंग तो करेगी ही जरूरत पड़ने पर महिला की सहायता के लिए सशरीर मौके पर भी पहुंचेगी.

GPS के जरिये महिला यात्रियों पर 24X7 नजर
GPS के जरिये महिला यात्रियों पर 24X7 नजर (ETV BHARAT)

6 जिलों में शुरुआतः बिहार के डीजीपी आलोक राज ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं के सफर पर बिहार पुलिस की 24X7 नजर है.महिलाओं के लिए आज से 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत हुई है. ये जिले हैं- पटना, नालंदा, भागलपुर, गया, बेगूसराय औरव मुजफ्फरपुर. 15 सितंबर से इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा.

"महिलाएं अपनी यात्रा के दौरान कहीं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं तो वो तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सकती हैं.जैसे ही हमे कॉल आयेगा वैसे ही यहां से डायल 112 की टीम को सूचित किया जाएगा,और महिला की मदद के लिए भेजा जाएगा. वहीं हर 15 मिनट पर पुलिस ये फीडबैक भी लेगी कि आप सुरक्षित हैं या नहीं.ये सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है."- आलोक राज, डीजीपी, बिहार

ये भी पढ़ेंःबिहार की महिलाएं टेंशन फ्री रहिए, अगर आपको डर लग रहा है तो 112 पर डायल कीजिए, जहां कहेंगी पुलिस पहुंचाएगी - DIAL 112

बिहार में महिला यात्रियों को अब नों टेंशन (ETV BHARAT)

पटनाः हरियाणा और तेलंगाना के बाद बिहार देश का तीसरा राज्य बन चुका है, जहां एक कॉल पर डायल 112 से महिलाओं की GPS से ट्रैकिंग होगी. गुरुवार को बिहार के DGP आलोक राज ने इसकी शुरुआत की. वैसे तो 15 सितंबर से ये सेवा बिहार के सभी जिलों में शुरू होगी, लेकिन गुरुवार को फिलहाल 6 जिलों में इसकी शुरुआत कर दी गयी.

'सुरक्षित सफर सुविधा': बिहार पुलिस की इस खास सेवा को नाम 'सुरक्षित सफर सुविधा' रखा गया है. इसके तहत कोई भी महिला यात्री डायल 112 को कॉल कर अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता मांग सकती है. कॉल करने पर पुलिस महिला यात्रियों की जीपीएस ट्रैकिंग तो करेगी ही जरूरत पड़ने पर महिला की सहायता के लिए सशरीर मौके पर भी पहुंचेगी.

GPS के जरिये महिला यात्रियों पर 24X7 नजर
GPS के जरिये महिला यात्रियों पर 24X7 नजर (ETV BHARAT)

6 जिलों में शुरुआतः बिहार के डीजीपी आलोक राज ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं के सफर पर बिहार पुलिस की 24X7 नजर है.महिलाओं के लिए आज से 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत हुई है. ये जिले हैं- पटना, नालंदा, भागलपुर, गया, बेगूसराय औरव मुजफ्फरपुर. 15 सितंबर से इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा.

"महिलाएं अपनी यात्रा के दौरान कहीं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं तो वो तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सकती हैं.जैसे ही हमे कॉल आयेगा वैसे ही यहां से डायल 112 की टीम को सूचित किया जाएगा,और महिला की मदद के लिए भेजा जाएगा. वहीं हर 15 मिनट पर पुलिस ये फीडबैक भी लेगी कि आप सुरक्षित हैं या नहीं.ये सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है."- आलोक राज, डीजीपी, बिहार

ये भी पढ़ेंःबिहार की महिलाएं टेंशन फ्री रहिए, अगर आपको डर लग रहा है तो 112 पर डायल कीजिए, जहां कहेंगी पुलिस पहुंचाएगी - DIAL 112

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.