पटनाः हरियाणा और तेलंगाना के बाद बिहार देश का तीसरा राज्य बन चुका है, जहां एक कॉल पर डायल 112 से महिलाओं की GPS से ट्रैकिंग होगी. गुरुवार को बिहार के DGP आलोक राज ने इसकी शुरुआत की. वैसे तो 15 सितंबर से ये सेवा बिहार के सभी जिलों में शुरू होगी, लेकिन गुरुवार को फिलहाल 6 जिलों में इसकी शुरुआत कर दी गयी.
'सुरक्षित सफर सुविधा': बिहार पुलिस की इस खास सेवा को नाम 'सुरक्षित सफर सुविधा' रखा गया है. इसके तहत कोई भी महिला यात्री डायल 112 को कॉल कर अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता मांग सकती है. कॉल करने पर पुलिस महिला यात्रियों की जीपीएस ट्रैकिंग तो करेगी ही जरूरत पड़ने पर महिला की सहायता के लिए सशरीर मौके पर भी पहुंचेगी.
6 जिलों में शुरुआतः बिहार के डीजीपी आलोक राज ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार की महिलाओं के सफर पर बिहार पुलिस की 24X7 नजर है.महिलाओं के लिए आज से 6 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत हुई है. ये जिले हैं- पटना, नालंदा, भागलपुर, गया, बेगूसराय औरव मुजफ्फरपुर. 15 सितंबर से इसे पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा.
"महिलाएं अपनी यात्रा के दौरान कहीं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं तो वो तुरंत डायल 112 पर कॉल कर सकती हैं.जैसे ही हमे कॉल आयेगा वैसे ही यहां से डायल 112 की टीम को सूचित किया जाएगा,और महिला की मदद के लिए भेजा जाएगा. वहीं हर 15 मिनट पर पुलिस ये फीडबैक भी लेगी कि आप सुरक्षित हैं या नहीं.ये सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है."- आलोक राज, डीजीपी, बिहार