ETV Bharat / state

'रुपौली में बाजी मारेंगे JDU प्रत्याशी कलाधर मंडल', हताश-निराश और पस्त विपक्ष लगा रहा है अनर्गल आरोप - RUPAULI BY ELECTION - RUPAULI BY ELECTION

SHRAVAN KUMAR ON RUPAULI: जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हार के डर से हताश-निराश और पस्त विपक्ष ने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं, पढ़िये पूरी खबर

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 11, 2024, 2:25 PM IST

श्रवण कुमार का पलटवार (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में धांधली के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है. श्रवण कुमार ने कहा कि रिजल्ट आने से पहले ही विपक्ष को हार का डर सताने लगा है इसलिए उन्होंने सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

हताश-निराश और पस्त हो चुका है विपक्षः श्रवण कुमार ने कहा कि "रुपौली की जनता ने NDA को पसंद किया है, NDA के उम्मीदवार कलाधर मंडल को पसंद किया है. विकास को पसंद किया है, अमन और शांति को पसंद किया है और NDA के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान हुआ है. 13 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो NDA उम्मीदवार कलाधर मंडल जीतेंगे."

" देखिये ! पहले तो ईवीएम पर सवाल उठ रहा था पूरे देश में. अब ईवीएम का सवाल उठना तो बंद हो गया. जब गिनती होगी, रिजल्ट आएगा तो विपक्ष अंगुली जरूर उठाएगा. वो जब जीतेंगे तो कहेंगे कि प्रशासन ने धांधली की है, नहीं कह सकते.धांधली इसलिए कह रहे हैं कि वो चुनाव हार रहे हैं. वो हताश हैं, निराश हैं और बिल्कुल पस्त हो चुके हैं इसलिए ये सवाल उठा रहे हैं."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

'बिहार की जनता की मांग है विशेष राज्य का दर्जाः' बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि "लंबे अरसे से विशेष राज्य के दर्जे की मांग रही है और ये सिर्फ सत्तापक्ष की मांग नहीं है बल्कि बिहार की जनता की मांग है. इसको लेकर बिहार के दोनों सदनों से प्रस्ताव भी पास कर केंद्र को भेजा गया था लेकिन तत्कालीन UPA सरकार ने इसे नजरअंदाज किया था."

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी बिहार को काफी दिया है. पहले भी बिहार के बारे में सोचा है. पहले भी बिहार के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है और आनेवाले दिनों में बिहार की जो चुनौतियां हैं, बिहार के विकास का, बिहार की तरक्की का, बिहार में रोजगार का उस पर विशेष तौर पर ध्यान देकर विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज का इंतजाम जरूर करेंगे ऐसा विश्वास है."-श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार

10 जुलाई को रुपौली में हुआ मतदानः बता दें कि 10 जुलाई, बुधवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसक झड़प की खबरें भी आईं. जिसको लेकर आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती ने सरकार को निशाने पर लिया था और आरोप लगाया था कि सरकार ने जान बूझकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ेंःछिटपुट हिंसा के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म, करीब 58 फीसदी हुई वोटिंग, 13 जुलाई को आएगा रिजल्ट - RUPAULI VIDHAN SABHA

रुपौली उपचुनाव के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, लाठी चार्ज के बाद धरने पर बैठीं शंकर सिंह की पत्नी - Rupauli Assembly By Election

श्रवण कुमार का पलटवार (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में धांधली के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है. श्रवण कुमार ने कहा कि रिजल्ट आने से पहले ही विपक्ष को हार का डर सताने लगा है इसलिए उन्होंने सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगाना शुरू कर दिया है.

हताश-निराश और पस्त हो चुका है विपक्षः श्रवण कुमार ने कहा कि "रुपौली की जनता ने NDA को पसंद किया है, NDA के उम्मीदवार कलाधर मंडल को पसंद किया है. विकास को पसंद किया है, अमन और शांति को पसंद किया है और NDA के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान हुआ है. 13 तारीख को जब रिजल्ट आएगा तो NDA उम्मीदवार कलाधर मंडल जीतेंगे."

" देखिये ! पहले तो ईवीएम पर सवाल उठ रहा था पूरे देश में. अब ईवीएम का सवाल उठना तो बंद हो गया. जब गिनती होगी, रिजल्ट आएगा तो विपक्ष अंगुली जरूर उठाएगा. वो जब जीतेंगे तो कहेंगे कि प्रशासन ने धांधली की है, नहीं कह सकते.धांधली इसलिए कह रहे हैं कि वो चुनाव हार रहे हैं. वो हताश हैं, निराश हैं और बिल्कुल पस्त हो चुके हैं इसलिए ये सवाल उठा रहे हैं."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

'बिहार की जनता की मांग है विशेष राज्य का दर्जाः' बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि "लंबे अरसे से विशेष राज्य के दर्जे की मांग रही है और ये सिर्फ सत्तापक्ष की मांग नहीं है बल्कि बिहार की जनता की मांग है. इसको लेकर बिहार के दोनों सदनों से प्रस्ताव भी पास कर केंद्र को भेजा गया था लेकिन तत्कालीन UPA सरकार ने इसे नजरअंदाज किया था."

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी बिहार को काफी दिया है. पहले भी बिहार के बारे में सोचा है. पहले भी बिहार के लिए धनराशि उपलब्ध कराई है और आनेवाले दिनों में बिहार की जो चुनौतियां हैं, बिहार के विकास का, बिहार की तरक्की का, बिहार में रोजगार का उस पर विशेष तौर पर ध्यान देकर विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज का इंतजाम जरूर करेंगे ऐसा विश्वास है."-श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार

10 जुलाई को रुपौली में हुआ मतदानः बता दें कि 10 जुलाई, बुधवार को रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसक झड़प की खबरें भी आईं. जिसको लेकर आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती ने सरकार को निशाने पर लिया था और आरोप लगाया था कि सरकार ने जान बूझकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ेंःछिटपुट हिंसा के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनाव का मतदान खत्म, करीब 58 फीसदी हुई वोटिंग, 13 जुलाई को आएगा रिजल्ट - RUPAULI VIDHAN SABHA

रुपौली उपचुनाव के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, लाठी चार्ज के बाद धरने पर बैठीं शंकर सिंह की पत्नी - Rupauli Assembly By Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.