ETV Bharat / state

पटना में सब्‍जी से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर‍ लूटने की मची होड़ - Vegetable laden pickup overturned - VEGETABLE LADEN PICKUP OVERTURNED

COLLISION BETWEEN PICKUP AND TRUCK: पटना में पिकअप और हाइवा की टक्कर जबरदस्त टक्कर हो गई. सड़क हादसे की वजह से सब्जियों से भरी पिकअप पलट गई. वाहन के पलटते ही सड़क पर बिखरी सब्जियों को लूटने के लिए मची लोगों में होड़ मच गई. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क पर पलटा सब्जी से भरा पिकअप
सड़क पर पलटा सब्जी से भरा पिकअप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 10:25 PM IST

पटना में सब्जी लदा पिकअप पलटा (ETV Bharat)

पटना: पटना में शुक्रवार की सुबह एक सब्जियों से भरी पिकअप और हाइवा की टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई. जिससे उसमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गई. जिसे समेटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. जिसके जो हाथ लगा वह उसे लेकर चलते बने. जानकारी के अनुसार हादसा पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान पर हुआ.

पटना में सब्जी लदा पिकअप पलटा: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आसनसोल से सब्जी लेकर एक पिकअप वाहन पटना मीठापुर जा रही थी. जैसे ही पिकअप वाहन एन एच 30 पर महादेव स्थान के नजदीक पहुंची तभी एक तेज रफ्तार से आ रही हाइवे ने पिकअप वाहन में भीषण टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियां पलट गई. पिकअप वाहन के ड्राइवर और खलासी गाड़ी में ही फंस गए.

पिकअप और हाइवा में टक्कर
पिकअप और हाइवा में टक्कर (ETV Bharat)

"सब्जी लेकर आसनसोल से पटना के रास्ते महुआ जा रहे थे. हादसे में मैं और मेरा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप पलटते ही आसपास के लोगों ने सब्जी लूटने लगे." -अभिषेक कुमार, पिकअप ड्राइवर

ड्राइवर और खलासी घायल: सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने किसी तरह गेट तोड़कर ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला. खलासी को गहरी चोट लगी है. उसे इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

"बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास सब्जी लदी पिकअप और हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप ड्राइवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और हाइवा चालक घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है." -महेंद्र सिंह, दारोगा ट्रैफिक

सड़क पर सब्जी लूटते लोग
सड़क पर सब्जी लूटते लोग (ETV Bharat)

पिकअप हुआ क्षतिग्रस्त: स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखचे उड़ गए और दोनों गाड़ियां पलट गई. घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर ट्रैफिक थाना ले आयी.

ये भी पढ़ें

VIDEO : तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोटा, बाल्टी लेकर लूटने पहुंच गए लोग

कैमूर: तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में लूटने की मची होड़

जब जमीन से निकलने लगा पेट्रोल, लूटने के लिए लोगों ने मचाई होड़

पटना में सब्जी लदा पिकअप पलटा (ETV Bharat)

पटना: पटना में शुक्रवार की सुबह एक सब्जियों से भरी पिकअप और हाइवा की टक्कर हो गई. दोनों गाड़ियां सड़क पर पलट गई. जिससे उसमें रखी सब्जियां सड़क पर बिखर गई. जिसे समेटने के लिए लोगों में होड़ मच गई. जिसके जो हाथ लगा वह उसे लेकर चलते बने. जानकारी के अनुसार हादसा पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान पर हुआ.

पटना में सब्जी लदा पिकअप पलटा: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आसनसोल से सब्जी लेकर एक पिकअप वाहन पटना मीठापुर जा रही थी. जैसे ही पिकअप वाहन एन एच 30 पर महादेव स्थान के नजदीक पहुंची तभी एक तेज रफ्तार से आ रही हाइवे ने पिकअप वाहन में भीषण टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों गाड़ियां पलट गई. पिकअप वाहन के ड्राइवर और खलासी गाड़ी में ही फंस गए.

पिकअप और हाइवा में टक्कर
पिकअप और हाइवा में टक्कर (ETV Bharat)

"सब्जी लेकर आसनसोल से पटना के रास्ते महुआ जा रहे थे. हादसे में मैं और मेरा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप पलटते ही आसपास के लोगों ने सब्जी लूटने लगे." -अभिषेक कुमार, पिकअप ड्राइवर

ड्राइवर और खलासी घायल: सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने किसी तरह गेट तोड़कर ड्राइवर और खलासी को बाहर निकाला. खलासी को गहरी चोट लगी है. उसे इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जबकि हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

"बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास सब्जी लदी पिकअप और हाइवा में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में पिकअप ड्राइवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और हाइवा चालक घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है." -महेंद्र सिंह, दारोगा ट्रैफिक

सड़क पर सब्जी लूटते लोग
सड़क पर सब्जी लूटते लोग (ETV Bharat)

पिकअप हुआ क्षतिग्रस्त: स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखचे उड़ गए और दोनों गाड़ियां पलट गई. घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर ट्रैफिक थाना ले आयी.

ये भी पढ़ें

VIDEO : तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोटा, बाल्टी लेकर लूटने पहुंच गए लोग

कैमूर: तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में लूटने की मची होड़

जब जमीन से निकलने लगा पेट्रोल, लूटने के लिए लोगों ने मचाई होड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.