पटना: पटना रेल पुलिस ने मोबाइल छिनतई और चोरी कर दूसरे देश में बेचने वाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. फिलहाल मुख्य सरगना रोशन कुमार फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. रोशन कुमार के द्वारा 1000 रुपये प्रतिदिन पर घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों को हायर किया जाता था.
बांग्लादेश में बेचा जाता था मोबाइल: अपराधी रोजाना 1000 रुपये लेकर घटनाओं को अंजाम देते थे, फिर मोबाइल को यहां से मालद में बेचा दिया जाता था. वहां से मोबाइल बांग्लादेश भेजा जाता था. इन लोगों के द्वारा चलती ट्रेन में बिहार के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में मोबाइल, चेन और अन्य सामानों की चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जाता था.
पुलिस को मुख्य सरगना की तलाश: दरअसल इस गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी कई अन्य जगहों से की गई है. हालांकि इसका मुख्य सरगना रोशन अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. रोशन कुमार के द्वारा 1000 रुपये प्रतिदिन की रकम पर घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों को हायर किया जाता था, जिसके बाद वो घटना को अंजाम देते थे.
स्नैचरों के पास से कई स्मार्टफोन बरामद: फिलहाल रेल पुलिस के द्वारा इसमें शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 9 स्मार्टफोन और दो कीपैड मोबाइल बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है. साथ ही 210 रुपये नगद, दो घड़ी और एक मोबाइल चार्जर बरामद किए गए हैं.
कई जिले के 6 अपराधी गिरफ्तार: बता दें कि गिरफ्तार अपराधी में 22 वर्षीय शाहनवाज खान जो की स्टेशन रोड खुसरूपुर जिला पटना का रहने वाला, 19 वर्षीय मोहम्मद सुल्तान जो की थाना मधुबन जिला पूर्वी चंपारण, 23 वर्षीय मैसूर राज टेकारी गया, वर्षीय सरवन कुमार थाना परवलपुर जिला नालंदा और 28 वर्षीय कुंदन कुमार थाना चकाई जिला जमुई का रहने वाला है. वहीं एक विधि विरुद्ध बालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
अपराधी यहां देते थे घटना को अंजाम: पटना रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस गिरोह का सरगना रोशन ने अपने गिरोह में कुछ लोगों को शामिल किया था. उन्हीं लोगों से इस पूरी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलाया करता था. इसके एवज में रोशन अपने गिरोह में शामिल मोबाइल स्नैचर को प्रतिदिन 1000 रुपये भी दिया करता था. गिरोह में शामिल अपराधी घटना को लगातार पटना और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर अंजाम देते थे. पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकारा है कि मोबाइल बांग्लादेश भी भेजा जाता था.
"गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 11 मोबाइल दो घड़ी और लोगों के जेब काटने वाले 3 धारदार ब्लेड को भी बरामद किया गया है. अभियुक्त रोशन कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है."-अमृतेन्दु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना